- एनएसएस डे पर दो प्रोग्राम ऑफिसर्स और 5 वालंटियर्स हुए सम्मानित

- वीसी प्रो। अशोक कुमार ने किया होनहारों का सम्मान

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी के चंद्रकांति रमावती देवी कन्या पीजी कॉलेज को डीडीयू राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी कॉलेजेज के बीच बेस्ट परफॉर्मेस के बेसिस पर यह उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर्स ने कॉलेज के बिहाफ पर अवार्ड हासिल किया। उन्हें वीसी प्रो। अशोक कुमार और इंग्लिश डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। नंदिता सिंह ने सभी को शील्ड, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान दो प्रोग्राम ऑफिसर्स और पांच वालंटियर्स भी सम्मानित किए गए।

वालंटियर्स ने टैलेंट पेश किया

बर्फी मूवी में एक्टिंग के बल पर तारीफें बटोरने वाली प्रिंयका चोपड़ा से एक्टिंग में किसी मामले में यूनिवर्सिटी के वालंटिर्स कम नहीं है। यह साबित किया वालंटियर नैना सिंह ने, जिन्होंने बर्फी मूवी के सांग 'इतनी सी खुशी' पर जबरदस्त परफॉर्मेस देकर सभी को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान रोमिशा त्रिपाठी ने भी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने वालंटियर्स, प्रोग्राम ऑफिसर्स को भी सम्मानित किया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने पिछले सेशन की उपलब्धियों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सबको बताया। इस दौरान प्रो। डीएन यादव, एफओ अतुल श्रीवास्तव, पीएन सिंह, डॉ। शिखा सिंह, डॉ। सुभि धूसिया, डॉ। शरद मिश्रा, डॉ। राजीव प्रभाकर, डॉ। अनिल द्विवेदी, डॉ। सुषमा पांडेय के साथ यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज के प्रोग्राम ऑफिसर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान -

बेस्ट कॉलेज -

चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज

बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर्स -

डॉ। कनक मिश्रा, एसवीएमपीजी कॉलेज

डॉ। मीना पांडेय, सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन

बेस्ट वालंटियर्स -

दीपशिखा पांडेय, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

शिवप्रसाद शुक्ला, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

मो। गुलाम रब्बानी, एचआरपीजी कॉलेज

पूर्णिमा मणि, एचआरपीजी कॉलेज

आदित्य कुमार त्रिपाठी, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी