गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित बाइकॉथन से इंस्पायर होकर लोगों ने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। साइकिलिंग के लिए जहां बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुरेश सिंह बताते हैैं कि वह साइकिलिंग शुरू से ही करते आ रहे हैैं लेकिन इस इवेंट में शामिल होने के बाद से वह मोटिवेट होते रहे हैैं, बेहद इंस्पायर हुए और सारे काम भी अब साइकिल से ही करते हैैं। प्रतिदिन वह अपने हॉस्पिटल भी साइकिल से ही इलाज के लिए जाते हैैं।

साइकिलिंग के बाद ही एरोबिक्स की ट्रेनिंग

वहीं बाइकॉथन में शामिल होने के बाद से महिलाओं के हेल्थ को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए यामिनी की ऑनर गीता सिंह बताती हैैं कि उन्होंने अपने सेंटर पर महिलाओं के लिए साइकिलिंग के बाद ही एरोबिक्स की ट्रेनिंग दे रही हैैं। मनीषा सिंह बताती हैैं कि वह बाइकॉथन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैैं। बाइकॉथन में शामिल होने के बाद से ही वह फिटनेस को लेकर संजीदा हैं। वह हफ्ते में एक दिन साइकिलिंग कर अपने सेहत को चुस्त-दुरुस्त बना चुकी हैैं। फिटनेस को लेकर हमेशा से ही सक्रिय रहने वाले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ। राजेश कुमार राय बताते हैैं कि वह ब्लड डोनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैैं, लेकिन साइकिलिंग उनकी दिनचर्या में शामिल हैैं। वह अपने सेहत के प्रति बेहद गंभीर है।