गोरखपुर (ब्यूरो)।मॉक विजिट टीम में नैक के फॉर्मर डायरेक्टर डॉ। एएन राय और नैक की फॉर्मर एडवाइजर डॉ। के रमा रहे। दूसरे दिन इन्होंने इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, साइकोलॉजी, जियोग्राफी, म्यूजिक और फाइन आट्र्स के साथ ही हॉस्टल और लाइब्रेरी में जाकर जरूरी एडवाइज दिए। अब मिड जनवरी के बाद नैक की टीम इवैल्यूएशन के लिए आएगी।

प्रेजेंटेशन में हो ह्यूमन टच

टीम ने वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी डीन, एचओडी, कोऑर्डिनेटर्स और ऑफिशियल्स के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। हमारा एक स्वर्णिम इतिहास रहा है, हमारी अपनी क्षमता है, अपनी साख है। आप सभी लोग टीम के सामने एक बेहतर प्रेजेंटेशन देंगे जिसमें फैक्ट और ह्यूमन टच हो। उन्होंने बताया कि हमारी डिस्टिक्ट प्रैक्टिसेज दीनदयाल उपाध्याय और नाथ पंथ के दर्शन पर आधारित दो क्रेडिट का माइनर इलेक्टिव कोर्स है जो हम बहुत ही सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।

एक्सटेंशन एक्टिविटीज के बारे में बताएं

नैक के फॉर्मर डायरेक्टर डॉ। एएन राय ने सभी को बेहतर प्रेजेंटेशन बनाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी एचओडी अपने प्रेजेंटेशन में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के लिए पढ़ाए जा रहे कोर्स के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही एक्सटेंशन एक्टिविटीज, एल्यूमिनाई इंगेजमेंट और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताएं।