गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने आईटी और कम्प्यूटर साइंस के टीचर्स से इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वाईफाई युक्त 200 कंप्यूटर्स की लैब तैयार करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

लैब्स को करें एक्टिव

वीसी ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो। रविशंकर सिंह को मॉडर्न लैब्स को जल्द से जल्द एक्टिव करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट में वाईफाई से युक्त 200 कम्प्यूटर्स की लैब में ऑनलाइन एग्जाम कराने की भी व्यवस्था रहेगी। इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज की तैयारियों पर वीसी ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान सेल्फ फाइनेंस कोर्स के डायरेक्टर प्रो। विनय सिंह, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ। गोविंद राव, प्रॉक्टर प्रो। गोपाल प्रसाद, कोऑर्डिनेटर होटल मैनेजमेंट डॉ। रुचिका सिंह आदि मौजूद रहे।

नैक एक्सपर्ट की टीम ने डीडीयूजीयू में की मॉक विजिट

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए नैक एक्सपर्ट टीम ने गुरुवार को मॉक विजिट किया। मॉक टीम में नैक के पूर्व निदेशक डॉ। एएन राय, नैक की पूर्व सलाहकार डॉ। के रमा और आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो। अजय सिंह रहे। टीम ने पहले दिन के पहले सेशन में बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, डिफेंस स्टडीज डिपार्टमेंट में विजिट कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके बाद एडी बिल्डिंग के कमेटी कक्ष में वीसी प्रो। राजेश सिंह ने टीम के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसके साथ ही आईक्यूएसी के डायरेक्टर ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया। टीम की विजिट आज भी होगी जिसमें सभी एचओडी और कोऑर्डिनेटर्स अपना प्रेजेंटेशन देंगे।