गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, गीडा के पास दो व्यापारियों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद भले ही नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई के लिए अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन मुख्य मार्ग से लेकर सिटी के वार्ड में आज भी लोग सड़क निर्माण हो या फिर गृह निर्माण। सड़कों पर ही बालू, गिट्टïी और ईंट गिराकर सड़क को जाम कर देते हैैं, जबकि नगर निगम की तरफ से ऐेसे लोगों के खिलाफ जुर्माना का प्रावधान है। जुर्माने में 500 रुपए शुरु होकर गिट्टïी, बालू और ईंट की संख्या के आधार पर उसका जुर्माना चार्ज करने का नियम है। लेकिन जुर्माना काटने के बजाय शिकायत पत्र का इंतजार किया जाता है।

यहां तो अवरुद्ध है मार्ग

स्पॉट - पैडलेगंज-नौसड़ चौराहे तक

टाइम - दोपहर 1.10 बजे

पैडलेगंज से नौसड़ चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े-बड़े रोड़े पड़े हैैं। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर डीएम-कमिश्नर तक निरीक्षण के दौरान फटकार लगा चुके हैैं, लेकिन इसके बाद भी गैर जिम्मेदार निर्माण एजेंसियां कहीं न कहीं किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैैं।

स्पॉट - पैडलेगंज-नौका विहार तक

टाइम - दोपहर 1.10 बजे

पैडलेगंज से नौका विहार रोड पर रेलिंग का कार्य चल रहा है। वहीं मंगलवार को निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले बालू, ईंट सड़क पर रखे गए थे, लेकिन कहीं से कई बैरिकेट नहीं किया गया था और ना ही कहीं रेड सिंग्नल के नोटिस लगे थे। जबकि कुछ दिन पहले तक बेरिकेट कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

इधर, सड़क पर उतरा निगम प्रवर्तन दल

एचएन सिंह चौराहे से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक नगर निगम की प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण अभियान चलाया। प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि सड़क पर गिट्टïी, बालू गिराए लोगों से जुर्माना वसूला गया। एक शराब की दुकान के पास काफी गंदगी थी, जिस पर दो हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं सड़क पटरी पर निर्माण सामग्री में मोरंग बालू रखने पर अतिक्रमणकारी से एक हजार रुपए का जुर्माना चार्ज किया गया। ्रदूसरे अतिक्रमणकारी द्वारा ईंट रखे जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार 8,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।