गोरखपुर (ब्यूरो).कुछ ट्रेनों के कुछ तारीखों में तो नो रूम तक है। सबसे ज्यादा मारामारी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू की ट्रेनों में है। इस बार दीपावली 27 अक्टूबर को है, वहीं छठ दो नवंबर को है। इन दोनों त्योहारो में बाहर रहने वाले नौकरीपेशा, व्यापारी और स्टूडेंट्स घर आते हैं। इन सभी के आने का उत्साह उस समय खराब हो जाता है। जब ट्रेनों में जगह ही नहीं मिलती है। ऐसे में आर्थिक रूप से मजबूत तो विमान का सहारा ले लेते हैं, लेकिन सामान्य जगह न मिलने की स्थिति में या तो खड़े होकर आते हैं या फिर बस का सहारा लेते हैं।

गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस के लिए मारामरी

दिल्ली से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम, वैशाली, संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति में जहां 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक बर्थ अवेलेबल नहीं है। वहीं दिल्ली और मुंबई जाने वाली इन्हीं ट्रेनों में 29 से 15 नवंबर बर्थ अवेलेबल नहीं है। वैसे तो दिल्ली-मुंबई की सभी प्रमुख गाडिय़ों में सीट की मारामारी है, लेकिन वैशाली और गोरखधाम एक्सप्रेस में मारामारी ज्यादा है। इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी है।

सीट फुल होने के बाद ये ऑप्शन

वैसे ट्रेनों में सीट फुल होने पर निराश होने के बजाय आपके पास अब फ्लाइट, स्पेशल ट्रेन और बस का ऑप्शन भी है।

ये है ऑप्शन

ऑप्शन-1 - स्पेशल ट्रेन

दशहरा, दीपावली और छठ को लेकर रेलवे जल्द ही स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसकी घोषणा अगले सप्ताह तक कर दी जाएगी।

ऑप्शन -2 - हवाई सेवा

फ्लाइट सर्विसेज

एयरपोर्ट से इन दिनों दिल्ली की तीन, मुंबई की दो, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता की एक-एक उड़ान सेवा जारी है। ऐसे में अगर ट्रेन में जगह नहीं मिलती है तो वायु सेवा को विकल्प बना सकते हैं।

ऑप्शन - 3 एसी बस सेवा

गोरखपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज की एसी बस में जनरथ नाम से चला रहा है। यात्री इन बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इस बस में एक महीने पहले ही रिजर्वेशन करा सकते हैैं।

दशहरा में ट्रेनों के स्टेटस

दिल्ली व मुंबई से गोरखपुर आने के लिए

ट्रेन का नाम - कब तक बर्थ अवेलेबल नहीं - क्लास

गोरखधाम एक्सप्रेस - 29 क्टूबर से 15 नवंबर तक - सभी क्लास

वैशाली एक्सप्रेस - 29 अक्टूबर से 17 नवंबर तक - सभी क्लास

सप्त क्रांति एक्सप्रेस - 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक - सभी क्लास

गोरखपुर-एलटीटी एक्स। - 27 अक्टूबर से 11 नवंबर तक - सभी क्लास

कुशीनगर एक्सप्रेस - 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक - सभी क्लास

फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सट्रा कोच के साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे