गोरखपुर (ब्यूरो)।चाहे ट्रेन का सफर या फिर रोडवेज बसों का, सभी में पहली इंपॉर्टेंस एसी को ही मिल रही है। लोगों की पसंद का अंदाजा एसी कोचेज और बसों की स्थिति को देखकर आसानी से लगवाया जा सकता है। जहां रेलवे के एसी कोचेज में रिजर्वेशन फुल हैं और लंबी वेटिंग है, वहीं एसी बसों में भी लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में जनरल बसों में सफर करना पड़ रहा है।

डिपो के पास सिर्फ चार बसें

वर्तमान में गोरखपुर डिपो के पास अपनी 32 एसी बसें हैं। जबकि कई बसें बाहर से रोजाना शहर आती हैं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोजाना करीब 10 से 12 हजार लोग यहां रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं। बढ़ी गर्मी की वजह से दिन में चलने वाली एसी बसें फुल होकर ही जा रही हैं। अधिकांश पैसेंजर्स एसी बसों में सफर करना पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह से जो बसें अब तक आधी से अधिक खाली चल रहीं थी, वह फुल होकर जा रही हैं।

गोरखपुर से चलती है इतनी बसें

जनरल बसें 80

एसी 32

स्कैनिया 01

वॉल्वो 02

शताब्दी 04

गर्मी में एसी बस में सफर करना आरामदायक होता है, लेकिन रोडवेज प्रशासन पैसेंजर की सुविधा पर ध्यान नहीं दे रहा है। जब एसी का किराया लिया जा रहा है तो सुविधा भी देनी चाहिए।

सिद्धनाथ शास्त्री, पैसेंजर

एसी बस में सफर करना सभी पसंद करते हैं। मगर इस समय बस में भीड़ अधिक हो रही है। सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। रोडवेज प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

रेनू गुप्ता, पैसेंजर

पैसेंजर्स की संख्या काफी बढ़ी रही है। एसी बस में सफर करना भी पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन तो दूर टिकट भी मिलना मुश्किल हो गया है। बस की कंडीशन भी ठीक नहीं हैं।

गिरजेश शुक्ला, पैसेंजर

गर्मी की वजह से ज्यादातर पैसेंजर्स एसी बसों में ही सफर करना पसंद कर रहे हैं, इसलिए बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जल्द ही गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर के लिए एक और जनरथ बस चलाई जाएगी।

- महेश चंद, एआरएम, गोरखपुर डिपो