गोरखपुर ब्यूरो। आयोग के आदेशानुसार मतदान करते हुए किसी को देखने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव के पहले पोलिंग पार्टी चिन्हित मतदाताओं को घर पहुंचेगी। उन्हें पोस्टल बैलट और विशेष लिफाफा दिया जाएगा। घर के एक कोने में मतदान की अनुमति होगी मतदान को छोड़कर सारी कार्यवाही की वीडियोग्राफी होगी। गोरखपुर जिले में 80 वर्ष के ऊपर बुजुर्गों की संख्या 61,802 है। इसमें सबसे अधिक बुजुर्ग सहजनवां में हैं। यहां 8064 वोटर इस दायरे में आ रहे हैं। सबसे कम बुजुर्ग पिपराइच और सदर विधानसभा क्षेत्र में है। पिपराइच में 5311 और सदर विधानसभा में 5311 वोटर इस दायरे में आ रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जैन मौर्या ने बताया, इन दिनों सभी चिन्हित बुजुर्गों के घर जाकर उनकी सहमति ली जा रही है। जो लोग बैलेट के जरिए मतदान की सहमति

जताएंगे, उनके घर चुनाव से 3 दिन पहले मतदान अधिकारी वोटिंग के लिए जाएंगे। बैलेट वोटिंग के बाद बैलट पेपर मतगणना स्थल के सेफ हाउस में कड़ी सुरक्षा के साथ जमा

रहेगा। मतदान के दिन इन्हीं वोटों की गिनती सबसे पहले होगी।

ऐसे दिया जाएगा पोस्टल बैलेट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र के दिव्यांगजन, बुजुर्ग मतदाताओं को प्रारूप 12-डी उपलब्ध कराया जा रहा है। पोस्टल बैलट

के लिए इच्छुक मतदाताओं से इसे भरवा कर प्राप्त भी किया जाएगा। दो मतदान अधिकारियों की टीम सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ की देखरेख में मतदाता के घर जाकर उनकी

पहचान सुनिश्चित करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा 11 पहचान चिन्हों के जरिए मतदाता की पहचान की जाएगी। इसके बाद मतदाता को पोस्टल बैलट पेपर दिया जाएगा। उसे 13-क

घोषणा पत्र भी भरना होगा। एक छोटा लिफाफा 13-सी भी मतदाता को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें मतदाता अपने बैलेट रखेगा। इसके बाद एक बड़े लिफाफे 13-सी में 13बी और

13-क दोनों को रखकर मतदान अधिकारी को देगा। इससे पहले मतदाता को वोट करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी टीम द्वारा दी जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र - 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग

कैंपियरगंज - 7396

पिपराइच - 5311

शहर - 5311

ग्रामीण - 5746

सहजनवां - 8064

खजनी - 7775

चौरीचौरा - 6306

बांसगांव - 8045

चिल्लूपार - 6440

कुल - 61,802

वर्जन

80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है। फार्म-12डी भरकर आने के बाद उनके चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी के साथ-साथ

सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी।

विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर