गोरखपुर (ब्यूरो).इस दिवाली उजाले के साथ ही खुशबू देने वाली कैंडिल खुशबू वाली कैंडिल मार्केट में उपलब्ध है। किसी में से गुलाब के फूलों की खुशबू है, तो कोई मोगरे की सुगंध फैला रही है। लेमन और वनीला वाली खुशबू की कैंडिल के तो क्या कहने? जलाते ही सारा माहौल इनकी सुगंध से सराबोर हो उठता है। वहीं लाल, गुलाबी, पीली और सफेद रंग की खुशबू वाली कैंडिल पानी पर तैर सकती है। इसके अलावा छोटे-छोटे डिजाइन के दीपक और मटके में भी यह कैंडिल जलती हुई काफी आकर्षक लग रही है। बेतियाहाता के पुनित सिंह ने बताया कि मार्केट सुगंधित कैंडिल भी मार्केट में आ गए हैं। इनकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

डिजाइनर दीये हैं खास

दुकानों पर टेराकोटा में कई तरह के दीये मौजूद हैं। इनमें हार्ट, शंख, स्वास्तिक, लीफ एवं गोल दीये शामिल हैं। इसके अलावा रंगोली दीया, लक्ष्मी गणेश थाली, कलश दीया भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि इनको दिवाली के बाद भी घर को सजाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेट लिस्ट

लक्ष्मी गणेश दीया - 120 से 200 रुपए

पूजन थाली - 70 से 150 रुपए

लेयर दीया - 350 से 700 रुपए

पंच थाली दीया - 60 से 150 रुपए

फ्लोरिंग कैंडिल - 80 रुपए

डिजाइन कैंडिल - 150 रुपए

फ्रैगरेंस कैंडिल - 200 से 250 रुपए