- तहसील दिवस के दौरान डीएम ने जिम्मेदारों को दिए निर्देश

- संतुष्ट न होने पर दोबारा कार्रवाई के लिए किया निर्देशित

GORAKHPUR: सभी एसडीएम अपनी-अपनी तहसील में ऑर्गनाइज तहसील समाधान दिवस के बाद पेंडिंग मामलों का निस्तारण कर लें। सभी अधिकारियों अभियान चलाकर सभी निस्तारित मामलों में शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट करें और निस्तारित संदर्भ के विषय में जानकारी भी हासिल करें। अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट नहीं है तो फौरन उस मामले में कार्रवाई करें। यह निर्देश डीएम राजीव रौतेला ने चौरी चौरा में ऑर्गनाइज तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिम्मेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि फ्यूचर में सभी मामलों को क्वालिटी डिस्पोजल होना चाहिए।

सिर्फ 10 फीसद मामले सुलझे

तहसील दिवस में कुल 112 मामले आए, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन मामलों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों को एक हफ्ते में बाकी बचे मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए टाइम लिमिट में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग की ज्वाइंट टीम मौके पर जाकर करे। विकास खंड सरदारनगर के ग्राम चकदेइया में राशन कार्ड जारी न करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पंचायत सेक्रेटरी को पात्रता की जांच रिपोर्ट तत्काल सौंपने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, सीडीओ अनुज कुमार सिंह, एडीएम एफआर चन्द्रभूषण त्रिपाठी, प्रभुनाथ, सीआरओ बलराम सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक आदि मौजूद रहे।