- तहसील मुख्यालयों पर आयोजित तहसील दिवस का हाल

CHAURICHAURA/CAMPIERGANJ/GOLA

जिले के सभी तहसील पर मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्याओं के ढेर लग गए लेकिन निस्तारण कुछ का ही हो पाया। चौरी चौरा में एडीएम प्रशासन लवकुश कुमार भी पहुंचे। दिवस की अध्यक्षता एसडीएम मोतीलाल सिंह ने की। ब्रम्हपुर क्षेत्र के विशुनपुर मटियरा के ग्रामीणों ने गांव मे पक्की नाली में जल जमाव की समस्या को उठाया। भोपा बाजार चौरी चौरा निवासी गुड्डी देवी दारा अपनी जमीन पर कुछ लोगों दारा अतिक्त्रमण करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत जायसवाल, राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश भारती, बीडीओ संजय सिंह, एसओ चौरी चौरा सदानन्द सिंह, जेई सी बी चौरसिया, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

179 मामले

कैंपियरगंज में कमिश्नर अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में कुल 179 मामले आए, जिनमें मात्र एक का ही निस्तारण हो पाया। इस दौरान कैम्पियरगंज तहसील संगठन के पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर एक कांस्टेबल पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। उपजिलाधिकारी पूजा मिश्रा संज्ञान में एसएसपी राम लाल वर्मा अपने दल बल के साथ मोहनाग गांव पहुंचे और अवैध कच्ची की भट्ठियों को नष्ट किया। इस दौरान आई जी मोहित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

गोला में 92 मामले आए। जिनमें 13 का निस्तारण हुआ। दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नलिनीकांत सिंह ने की।