-बीईओ ब्रह्मपुर की जांच के बाद बर्खास्त किए गए थे चारों शिक्षक

-जिले में अब तक 42 शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज हो चुका है मुकदमा

कूटरचित दस्तावेज से नौकरी करने वाले चार शिक्षकों के विरुद्ध खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ब्रह्मपुर ने झंगहा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जिले में अभी तक कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले 42 शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। 65 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।

बीईओ उदयभान कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय, भगने में कार्यरत रहे संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय बेलवा के हर्षलाल, प्राथमिक विद्यालय इटौवा के मदनचंद , प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के अवधलाल पटेल के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चारों कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करते रहे। उन्होंने चारों फर्जी शिक्षकों की जांच रिपोर्ट भी सौंपी है। थानाध्यक्ष बीबी राजभर ने कहा कि कि जल्द ही चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कूटरचित दस्तावेज पर नौकरी करने वाले चारों फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा चुकी है। अगले सप्ताह कुछ और फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बीएन सिंह

बेसिक शिक्षाधिकारी