जब प्रैक्टिस नहीं, तो ओलंपिक में कैसे आएगा मेडल
राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, एम सोढ़ी के बाद ओलंपिक में और मेडल के लिए इंडिया सपने संजोए है। मगर इन सपनों पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। डॉलर के साथ यूरो का रेट रुपए के मुकाबले और मजबूत होने से सभी फॉरेनर वेपेंस काफी महंगे हो गए हैं। अधिकांश शूटिंग कॉम्पटीशन में जर्मनी या आस्ट्रिया के ही वेपेंस यूज होते हैं। ऐसे में इसे मंगाना अधिकांश शूटर के बजट से बाहर हो गया है। ऐसे में जब शूटर प्रैक्टिस नहीं करेंगे, तो ओलंपिक में मेडल के बारे में सोचना भी बेमानी होगा।

बिगड़ गया बजट
नेशनल लेवल पर शूटिंग कॉम्पटीशन में अपना जलवा बिखेरने वाले सिटी के मुकीम सिद्दीकी ने बताया कि डॉलर मजबूत होने से वेपेंस महंगा हो गया है। मुकीम ने आस्ट्रिया से स्टेयर एलपी-10 बुक कराई थी। तब वेपेंस का रेट 87 हजार रुपए था। मगर अब इसका रेट 1 लाख 19 हजार रुपए हो गया है। क्योंकि वेपेंस दिल्ली आ रहा है, इसलिए उसकी कीमत देना मजबूरी है। पैसे का इंतजाम कर रहा हूं। वहीं शूटिंग में मेडल जीतने के लिए प्रैक्टिस कर रहे मो। आमिर खान ने बताया कि जर्मनी से वेपेंस मंगाना था। मगर रेट बढऩे से इरादा चेंज कर दिया है। वेपेंस मंगाना है, मगर डॉलर का रेट कुछ सुधरने के बाद मंगाया जाएगा।

डॉलर के साथ रायफल हुई महंगी

- 0.22 एंसुज प्रिसाइज रायफल
पहले कीमत  - 2.75 लाख रुपए
अब कीमत   - 3.75 लाख रुपए

- 0.22 रायफल ब्लैकर
पहले कीमत   - 5 लाख रुपए
अब कीमत    - 7 लाख रुपए

- 0.177 एयर रायफल
पहले कीमत   - 2.20 लाख रुपए
अब कीमत    - तीन लाख रुपए

- 0.22 फ्री पिस्टल मोरनी
पहले कीमत   - 1.30 लाख रुपए
अब कीमत    - दो लाख रुपए

- स्टेयर एलपी-10
पहले कीमत   - 87 हजार रुपए
अब कीमत   - 1.19 लाख रुपए

डॉलर का रेट बढऩे से शूटिंग काफी महंगी हो गई है। वेपेंस के रेट के साथ यूज होने वाले छर्रे और कारतूस भी महंगा हो गया है। मतलब इस साल होने वाले कॉम्पटीशन में महंगा कारतूस यूज करना पड़ेगा। पहले जहां 35 रुपए कारतूस मिलता था, वहीं अब यह 40 से 45 रुपए मिलेगा।
साएफ हसन, शूटर

डॉलर की तेजी ने शूटर्स के सपने पर ब्रेक सा लगा दिया है। डॉलर के साथ यूरो के महंगे होने से फॉरेनर वेपेंस भी काफी कॉस्टली हो गया है, जो शूटर्स के बजट को पार कर गया है। नतीजा अधिकांश शूटर्स ने वेपेंस मंगाना कैंसिल कर दिया है। जो लोग मंगा रहे हैं, उन्हें एक्स्ट्रा पैसे का इंतजाम करना पड़ रहा है। मैैंने भी बुकिंग कराई थी। अब पैसे का इंतजाम कर रहा हूं, क्योंकि जल्द ही दिल्ली वेपेंस आने वाला है।
मुकीम सिद्दीकी, शूटर

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in