- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में प्रो। डॉ। पवन प्रधान देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

आज हम सभी एक अभूतपूर्व महामारी के बीच से गुजर रहे हैं। महामारी ने हमारे जीवन चक्र को बहुत प्रभावित किया है। आज सामान्य मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बुजुर्ग लोग अक्सर घुटने के दर्द से प्रभावित होते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप सभी घर पर ही रहते हुए कुछ सावधानी बरत कर बच सकते हैं। जैसे उकड़ू न बैठे। जोड़ों को गर्म सेकाई करें एवं आवश्यकता पड़ने पर छड़ी का इस्तेमाल करें। अधिक परेशानी होने पर बीआरडी मेडिकल कालेज द्वारा संचालित टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कालेज में इमरजेंसी एवं सेमी इमरजेंसी सेवा भी लिया जा सकता है। जिसका संचालन जारी है। यह जानकारी बीआरडी मेडिकल कालेज के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो। डॉ। पवन प्रधान ने दी। वे बताते हैं कि गोरखपुर में केसेज बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना ने अब अपने चपेट में हर किसी को लेना शुरू कर दिया है। घर में रहकर ही इससे बचाव किया जा सकता है। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं। मास्क दिखाने के लिए लगाए हैं। मुंह और नाक को ढकने के बजाय लटकाए रहते हैं। जबकि यह गलत है। जैसा कि सभी जानते हैं कि देश अभी कोविड-19 से लड़ रहा है इससे बचाने के लिए सरकार ने तो कई स्टेप लिए ही हैं, हमें भी खुद से प्रैक्टिस करनी होगी। कुछ इंपॉर्टेंट बातें जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, हम जहां भी जाएं चाहे वह बाजार हो या कोई और जगह कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस मेनटेन करके रखें।