-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ। पूनम सिंह देंगी सुझाव

<-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ। पूनम सिंह देंगी सुझाव

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से गर्भवती महिलाओं को इस कोरोना काल में अपने डॉक्टर के संपर्क में बने रहना होगा। वहीं अपने घर में योग, प्राणायाम समेत इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्रॉपर ध्यान दें। आप सभी जानते हैं कि वायरस का संक्रमण मुख्यत: खांसने छींकने से हवा में फैले छोटे-छोटे पानी के कणों द्वारा या संक्रमित हाथों से आंख नाक मुंह को छूने से होता है। बचाव के लिए वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ना अति आवश्यक है। यह जानकारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्टेस में कात्यायनी हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ। पूनम सिंह ने दी। यह प्रोग्राम रेडियो सिटी 9क्.9 एफएम पर सुबह क्0 बजे टेलीकॉस्ट होगा। डॉ। पूनम बताती हैं कि कोरोना वायरस से बचना बेहद जरूरी है। मास्क, दो गज दूरी और सेनेटाइज का इस्तेमाल करते रहना है। चूंकि कोरोना आज की डेट में हर वर्ग के लिए एक कमजोर कड़ी बन चुका है। बच्चों में खासतौर से प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होता है। इसलिए नवजात एवं ख् साल से कम उम्र के बच्चों को माताएं स्तनपान अवश्य कराएं। वहीं सभी लोग कोशिश करें कि घर से अनावश्यक बाहर न निकलना पड़े। कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आएं तो जिला अस्पताल में डॉक्टर्स को तुरंत दिखाएं। डॉक्टर द्वारा दिए गए सुझाव का पालन करें।