- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर जिला अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डॉ। राजेश कुमार देंगे सुझाव

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना के केसेज 1200 से ऊपर पहुंच चुके हैं। दिन प्रतिदिन केसेज बढ़ते ही जा रहे हैं। आज के दौर में कोरोना महामारी समूचे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। इस वैश्विक महामारी से कोई भी देश अछूता नहीं रहा है। इस संकट के दौर में हम सब को सब्र, साहस और सूझबूझ से काम करते हुए नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलना है। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर जिला अस्पताल के सीनियर फीजिशियन व कोविड-19 प्रभारी डॉ। राजेश कुमार बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे से होगा। डॉ। राजेश कुमार बताते हैं कि अनलॉक-2 में जिस प्रकार से सभी दफ्तर खुले चुके हैं। ट्रेन, फ्लाइट, बस, टैक्सी का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को मूवमेंट भी बढ़ गया है। बगैर मास्क, सेनेटाइजर और दो गज की दूरी के रहना यानी कोरोना को दावत देने के सामान होगा। इसलिए दो गज की दूरी बनाते हुए सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। वहीं लॉक डाउन के दौरान प्रकृति में भी सकारात्मक चीजें देखने को मिली। जैसे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। हवाएं स्वच्छ हुईं हैं। नदियां, तालाब पहले से ज्यादा साफ हुए हैं। साथ ही साथ लोगों की जीवन शैली में भी कई सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू की बिक्री कम होने से लोगों को नशा से मुक्त होने का अवसर मिला है। कोरोना के इस संक्रमण काल में खानपान की वस्तुओं पर विशेष ध्यान दें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।