गोरखपुर (ब्यूरो).नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे मैजिक ड्राइवर्स को निर्देशित किया है कि वे एक रजिस्टर बना लें। किस पर से कूड़ा उठा उसे रजिस्टर पर दर्ज करें। प्रत्येक महा के 1 से 5 तारीख के बीच जिन-जिन घरों से कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है, उन घरों से 100 रुपए शुल्क के रूप में वसूल करेंगे। प्रत्येक ड्राइवर को रसीद बुक उपलब्ध करा दी गई है। शुल्क प्राप्ति की रसीद भवन स्वामी को देना होगा। ऐसे में घर जहां पर कूड़ा कलेक्शन करते हुए एक माह का समय पूरा हो गया है, उन घरों से 5 जून तक 100 रुपए शुल्क अवश्य जमा करा लें।

आईकार्ड में रहें ड्राइवर्स

नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी ड्राइवर एवं हेल्पर नगर निगम की ड्रेस एवं आईकार्ड लगाकर ही फील्ड में रहेंगे। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक ड्राइवर को कम से कम 1000 घरों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करना है। कूड़ा कलेक्ट करने पर ड्राइवर एवं हेल्पर को 10-10 प्रतिशत बोनस एवं सफाई सुपरवाइजर तथा सफाई निरीक्षक को मिलाकर 15 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा।

15 जून तक आ जाएंगी 25 मैजिक गाडिय़ां

नगर निगम के बेड़े में कूड़ा कलेक्शन के लिए 25 मैजिक गाडिय़ां 15 जून तक शामिल हो जाएंगी। इसके बाद नगर निगम प्रशासन और 20 गाडिय़ां खरीदने जा रहा है। प्रत्येक वार्ड के डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक-एक मैजिक गाडिय़ां लगाई जाएंगी।