गोरखपुर (ब्यूरो)।पिछले 12 दिन से वेबसाइट नहीं काम करने के कारण ई-डिस्ट्रिक्ट से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैैं। यही वजह है कि अब तक 19,000 से ज्यादा की पेंडेंसी हो गई हैै। जिला प्रशासन का दावा है कि ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट ठीक होने के बाद सारी पेंडेंसी को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।

अधिकारियों के फूल रहे हाथ-पांव

प्रशासनिक अफसरों की मानें तो गोरखपुर ही नहीं बल्कि यूपी के सभी जिलों में ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट बंद होने से विभिन्न तरह के 19000 हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं। वहीं यह समस्या फिलहाल सोमवार तक ठीक होने की बात कही जा रही है, लेकिन पेंडेंसी बढऩे से जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव भी फूलने शुरू हो गए हैैं। दरअसल, 3 जनवरी से ही ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम आनी शुरू हो गई थी, लेकिन छह जनवरी से वेबसाइट पूरी तरह से ठप हो गई है, उसके बाद से ही जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने का काम प्रभावित है। सदर तहसील में आए रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से वह जनसेवा केंद्रों पर आवेदन कर रहे हैैं, लेकिन वेबसाइट न चलने की बात कही जा रही है। इसलिए डीएम आफिस पता करने आए है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वेबसाइट पूरी तरह से ठप हैै, यह समस्या सोमवार तक ठीक होने की संभावना है। इसके लिए लगातार उच्च अधिकारियों से बात चल रही है।

मुझे हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आवेदन किया था, लेकिन सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिल सका है। जब भी तहसील में जाओ तो वेबसाइट न चलने की बात कही जाती है।

अमित सिंह, गोरखनाथ कालोनी

मुझे आय प्रमाण पत्र बनवाना है, इसके लिए पिछले कई दिनों से जनसेवा केंद्र पर चक्कर लगा रहे है, लेकिन आवेदन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए डीएम आफिस से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।

अमन सिंह, दिग्विजय नगर कॉलोनी

गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट बंद है। टेक्निकल प्रॉब्लम है। इसके लिए एनआईसी से बात भी चल रही है। जैसे ही ठीक हो जाएगी। सबसे पहले पेंडेंसी खत्म की जाएगी। ताकि अप्लीकेंट्स की प्राब्लम्स शार्ट आउट की जा सके।

कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर