गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए 30 नवंबर को आरटीए की मीटिंग ऑर्गनाइज की गई। आरटीओ प्रशासन ने महानगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मार्केट, बस व रेलवे स्टेशन समेत मुख्य चौराहों पर जाम न लगे, इसके लिए आरटीओ की तरफ से ई रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किए गए। आदेश जारी होने के बाद ई-रिक्शा संचालकों ने इसका विरोध किया। विरोध के बाद आरटीओ प्रशासन इस मामले को ठंड बस्ते में डाल दिया। आलम यह है कि शहर के गोलघर, टाउनहॉल, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक, घोष कंपनी, असुरन चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, मोहद्दीपुर, घंटाघर, रेती चौक आदि मुख्य मार्गो पर जाम की समस्या बनी रहती है।

4000 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड

शहर के मार्केट समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम लगने लगा है। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा के आवागमन से ट्रैफिक की समस्या बरकरार है। शहर में लगने वाले जाम का सबसे बड़ा कारण शहर के अंदर ई-रिक्शा संचालन का है। जबकि आरटीओ में 4000 ई रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 890 ई-रिक्शा का संचालन शहर में होता है। आरटीओ ने जाम को देखते हुए रूट निर्धारण का फैसला लेने के बाद खुद ही बैकफुट पर आ गई हैं। इसी का नतीजा है कि शहर में धड़़ल्ले से ई-रिक्शा का संचालन बिना रूट परमिट के ही हो रहा है।

ये रूट किए गए थे निर्धारित

रूट का नाम प्रस्तावित स्ट्रेंथ अप डाउन -बरगदवा से रेलवे स्टेशन वाया गोरखनाथ-धर्मशाला -60

-मेडिकल कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया असुरन -70

-नौसढ़-कचहरी वाया प्रेमचंद पार्क-शास्त्री चौक -50

-इंजीनियरिंग कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर -60

-एयरफोर्स-रेलवे स्टेशन वाया आरकेबीके-चारफाटक मोहद्दीपुर -40

-नौसढ़-रुस्तमपुर-पैडलेगंज-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर-40

-इलाहीबाग-घासीकटरा-बक्शीपुर-टाउनहाल-कचहरी-30

-खजांची चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-धर्मपुर तिराहा-गीता वाटिका-असुरन-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर-60

-डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन-तिवारीपुर, बेनीगंज चौराहा, जाफरा बाजार चौराहा, ऊंचवा, बक्शीपुर, बैंकरोड, विजय चौराहा, गोलघर-50

-इंजीनियरिंग कॉलेज से कचहरी वाया पैडलेगंज-30

-नंदा नगर से रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट-40

-नीना थापा इंटर कॉलेज से कचहरी वाया कूड़ाघाट, पैडलेगंज-30

-पादरी बाजार से रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक-40

-पादरी बाजार से कचहरी वाया मोहद्दीपुर -40

-फातिमा हॉस्पिटल से कचहरी वाया बरगदवां -60

-फर्टिलाइजर से रेलवे स्टेशन वाया बरगदवां-60

-फर्टिलाइजर से कचहरी वाया मेडिकल कॉलेज-60

-बडग़ो से रेलवे स्टेशन वाया कचहरी-40

-देवरिया बाईपास से कचहरी वाया सहारा स्टेट पैडलेगंज-40

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रूट निर्धारित का फैसला किया गया था। ई-रिक्शा संचालकों को रूट परमिट लेना जरूरी है। शहर में यदि बिना परमिट के वाहन संचालित होते पाए गए तो वाहन एक्ट 1988 की धारा 53 के तहत पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अनीता सिंह, आरटीओ