गोरखपुर (ब्यूरो)। चार्जिंग बस स्टेशन के नोडल अधिकारी महेंद्र पांडेय ने बताया कि पैसेंजर्स की संख्या में पहले की तुलना में अब अधिक इजाफा हुआ है। हालांकि कुछ पैसेंजर्स के पास खुदरा कैश न होने की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन इसकी भी काट खोज ली गई है। क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है, जिससे वह अपने एटीएम या गूगल-पे और फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। इलेक्ट्रिक बस अरामदायक है। दूरी के हिसाब से बस का किराया भी कम हैं। इसकी संख्या और बढऩी चाहिए, जिससे ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।
आकृति, पैसेंजर
पहले मैं ऑटो में सफर करता था तो अधिक कराया लगता था। जबसे सिटी बस सेवा का संचालन शुरू हुआ, तब से ज्यादा दूरी का कम किराया लगता है और सफर करना भी

आसान हो गया है।
अरमान, पैसेंजर
ऑटो में सवारी भर कर चलते हैं लेकिन इस बस में सफर लाभदायक है। बस के अंदर जगह पर पर्याप्त हैं और किराया भी कम हैं। इसलिए लोग बस में सफर करना भी पसंद कर रहे

हैं।
कौशलेंद्रधर द्विवेदी, पैसेंजर
डेट टिकटों की बिक्री किमी किराया रकम
23 जनवरी 6001 2564 58007
24 जनवरी 6206 2564 69100
25 जनवरी 6206 2564 68995
26 जनवरी 6865 2564 75658
27 जनवरी 6504 2564 70106
28 जनवरी 6277 2564 68979
29 जनवरी 6865 2564 75658
नोट- यह आकंड़ा लगभग में हैं
वर्जन
सिटी में बस संचालित होने से पैसेंजर्स को काफी सहूलियत मिल रही है। टिकटों के साथ कमाई भी बढ़ी है। जहां पहले 50 हजार की कमाई होती थी अब 75 हजार तक पहुंच गया है।

ऑनलाइन किराया देने की सुविधा मिलने के बाद सभी समस्या दूर हो जाएगी।
- महेंद्र पांडेय, नोडल अधिकारी, गोरखपुर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड