गोरखपुर (ब्यूरो).पीपीगंज में भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह मोनू और विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया। अपने संबोधन में अमित सिंह ने कहा कि पीपीगंज की जनता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है। गोरखपुर पढऩे जाने वाले छात्र-छात्राएं अब काफी कम किराये में कॉलेज और यूनिवर्सिटी जा सकेंगे। इस दौरान विपिन सिंह, शेष मणि त्रिपाठी, राकेश चौधरी, आदर्श सिंह, विजय शंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

रामलीला मैदान से दिखाई हरी झंडी

पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने रामलीला मैदान से गोरखपुर के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस संचालन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोगों को बस में सुरक्षा के साथ महंगे किराए से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी यातायात पीके तिवारी ने बताया कि पिपराइच से काली मंदिर का किराया 26 रुपए निर्धारित किया गया है। बस पिपराइच के रामलीला मैदान से सुबह आठ बजे एक से दो घंटे के अंतराल पर काली मंदिर के लिए मिलेगी। काली मंदिर से सुबह सात बजे पिपराइच के लिए बस मिलेगी। कार्यक्रम में चेयरमैन जितेंद्र कुमार जायसवाल, ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि संघर्ष मणि उपाध्याय आदि मौजूद थे।

आज कौड़ीराम के लिए शुरू होगी सेवा

कौड़ीराम के लिए मंगलवार को इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ होगा। यहां स्थानीय विधायक विमलेश पासवान बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इलेक्ट्रिक बस के डिपो इंचार्ज केके मिश्रा ने बताया कि तीनों रूटों पर फिलहाल दो-दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए इसमें विस्तार किया जाएगा। पीपीगंज के लिए बस गोलघर स्थित काली मंदिर से मिलेगी। कौड़ीराम के लिए बस नौसढ़ से मिलेगी। कौड़ीराम और पीपीगंज के लिए बस का किराया जल्द तय हो जाएगा।

पिपराइच का निर्धारित रूट

काली मंदिर

असुरन चौक

गीता वाटिका

पादरी बाजार

जंगल धूसड़

तुर्रा बाजार

पतरा बाजार

पिपराइच