गोरखपुर (ब्यूरो)। यह बस सेवा भटहट से कालीमंदिर-गोरखनाथ-महेसरा तक संचालित होगी। शासन की ओर से इस रूट पर तीन बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। इलेक्ट्रिक बस का किराया न्यूनतम पांच रुपए और अधिकत किराया 32 रुपए निर्धारित किया गया है।

15 रूट्स पर हो रहा संचालन

शहर के विभिन्न रूटों पर 15 बसों को संचालन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से पब्लिक को काफी सहूलियत मिल रही है। वहीं बस का किराया भी काफी कम है। पैसेंजर्स की पसंद और हाईटेक बस सेवा को अन्य रूटों पर चलाने की मांग चल रही थी। पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह की मांग थी कि भटहट रूट पर भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाए। विधायक की पहल पर शासन की ओर से रविवार को महेसरा डिपो से बस सेवा शुरू कर दी गई है।

कम पैसे में अच्छी सुविधा

विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि भटहट से इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालित होने से आसपास के लोगों को कम पैसे में अच्छी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, क्षेत्री मंत्री जनार्दन तिवारी, ब्लाक प्रमुख भटहट राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, कपिलपति त्रिपाठी, मनमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी महेंद्र पांडेय, डिपो मैनेजर केके मिश्रा, केसी श्रीवास्तव, रविरंजन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, राजन पांडेय, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

दूसरे रूट से कम की गई बसें

महेसरा से झुंगिया और रानीडीहा रूट पर पांच बसों का संचालन पहले से ही किया जा रहा है। पैसेंजर्स की डिमांड को देखते हुए पांच बस में से तीन बसों को महेसरा से भटहट तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया। इन बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। अब केवल दो बसें ही झुगियां से रानीडीहा तक चलाई जा रही है।

यहां स्टापेज

झुंगिया चौराहा, गुलरिहा बाजार, कंचनपुर बाजार, सरैया बाजार, नाहपुर, गुलरिहा बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, रामपुर चौराहा, बरगदही, लोहा सिंह चौराहा, आरएन टावर, भटहट पुलिस चौकी

इलेक्ट्रिक बस का किराया

भटहट पुलिस चौकी, लोहिया सिंह चौराहा, आरएन टॉवर- 5 रुपए

भटहट से रामपुर चौराहा, दुर्गामंदिर चौराहा, बरगदही पिपराइच कट-11 रुपए

भटहट से नहरपुर, सरैया बाजार, कंचनपुर, गुलरिहा बाजार-16 रुपए

भटहट से रेल विहार, गुलरिहा थाना, मेडिकल कॉलेज, मोगलहा, झुंगिया बाजार-21 रुपए

भटहट से एचएन चौराहा, खरिया पोखरा, राप्तीनगर, खजांची, आईटीआई चौराहा, चतुर्वेदी नर्सिंग हॉस्पिटल -26 रुपए

-भटहट से कालीमंदिर, राजकीय पॉलिटेक्निक -32 रुपए