- संचार दिवस के साथ खत्म हुआ रेल हमसफर सप्ताह

- एनईआर के जीएम ने प्रेसवार्ता में गिनाई उपलब्धियां

<- संचार दिवस के साथ खत्म हुआ रेल हमसफर सप्ताह

- एनईआर के जीएम ने प्रेसवार्ता में गिनाई उपलब्धियां

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: एनईआर में अगस्त माह से लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेन्स चलने लगेंगी। बस्ती से गोरखपुर के बीच काम तेजी से चल रहा है। जुलाई माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा। रेल हमसफर सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित संचार दिवस में पत्रकारों से बात करते हुए जीएम राजीव मिश्र ने यह जानकारी दी। बताया कि सप्ताह की शुरुआत स्वच्छता दिवस के रूप में ख्म् मई को की गई थी।

म्0 लोको शेड वाला होगा विद्युत शेड

जीएम राजीव मिश्र ने बताया कि आने वाले दिनों में स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। फंड की कोई कमी न होने से सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब वे निर्माण, डीलक्स टायलेट का निर्माण, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली सहित कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहे हैं। जीएम ने कहा कि गोरखपुर में स्वीकृत म्0 लोको शेड की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड का शिलान्यास जल्द ही कर दिया जाएगा।