गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी तक सिटी के विभिन्न एरिया के 57 कंज्यूमर्स के मोबाइल पर मैसेज पहुंचे हैं। इस मैसेज को लेकर कंज्यूमर्स खासा परेशान हैं और बिजली विभाग के ऑफिसों में कंप्लेन दर्ज कर रहे हैं, लेकिन बिजली निगम का कहना है कि इस तरह का कोई भी मैसेज कंज्यूमर्स को नहीं भेजते और न ही किसी कंज्यूमर को बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देते हैं, न किसी भी नंबर पर संपर्क करने को कहते हैं।

रात 9.30 बजे कट जाएगा कनेक्शन

बिजली कंज्यूमर्स को भेजे गए मैसेज के जरिए कहा जा रहा है कि आपका बिजली बिल बकाया है, बिल नहीं जमा करने पर आप का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इतना ही नहीं बाकयादा कनेक्शन काटने का समय भी बताया जा रहा है कि रात 9.30 बजे कनेक्शन कटेगा। साथ में नंबर 9170191098 भेजा जा रहा है और उस पर संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। काफी कंज्यूमर्स मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके पूछते हैं कि ऐसा क्यों होगा तो बात करने पर ठगी का पता चलता है।

बिजली निगम की आईडी से आते हैं मैसेज

बिजली निगम द्वारा बिल के बनते ही कंज्यूमर्स को ईमेल पर बिल और रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है। बिल भरने की तिथि से पहले और बाद में उसके बिल बकाया होने के बारे में मैसेज देता है। बिजली निगम के मैसेज में कंज्यूमर का खाता नंबर और बकाया राशि भी लिखी होती है। यह सभी मैसेज अधिकृत निगम आईडी द्वारा प्रेषित किए जाते हैं। कंज्यूमर अपने बिल को ऑनलाइन देखने ओर ऑनलाइन भुगतान के लिए बिजली वितरण निगम की वेबसाइट का ही प्रयोग करें। अगर कोई आशंका है तो बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है।

बलरामपुर का है नंबर

9170191098 मोबाइल नंबर बलरामपुर के व्यक्ति का है। इस नंबर को साइबर ठग हैक कर बिजली निगम के कंज्यूमर्स के पास मैसेज कर रहे हैं। इसकी शिकायत बलमारपुर थाने में भी की गई है।

केस 1

शाहपुर एरिया सरस्वतीपुरम् के राहुल कुमार के पास मैसेज आया कि बकाये पर आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। वह परेशानी की हालत में बिजली विभाग पहुंचे, जहां पता चला कि इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा गया है। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

केस 2

रुस्तमपुर निवासी विश्वामित्र पांडेय ने बताया, सुबह उठा तो मोबाइल में एक मैसेज देखा, जिसमें लिखा था कि आप का पिछले महीने का बिल बकाया है। यदि समय से बिल का भुगतान नहीं हुआ तो 9.30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब इसकी शिकायत लेकर सबस्टेशन पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा गया है।

इस नंबर से बिजली निगम का कोई सरोकार नहीं है। फेक नंबर से अगर आप के पास बकाए में बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आता है तो आप सावधान हो जाएं। कंज्यूमर अपने बिल को ऑनलाइन देखने और भुगतान के लिए बिजली वितरण निगम की वेबसाइट का ही प्रयोग करें। अगर कोई शंका है तो बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर