- गुमटियों को जब्त किया और तोड़कर की कार्रवाई पूरी

- नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान अभियान

GORAKHPUR: एक सप्ताह बाद शहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया। शनिवार को रेलवे स्टेशन के सामने महज कोरम पूरा कर जिम्मेदार लौट गए। अतिक्रमण हटाने गई टीम ने इस दौरान सड़क पर लगाए आधा दर्जन ठेले, गुमटी और नाले पर बनाई भट्टी तोड़ी। इस दौरान नगर निगम ने कई दुकानों को नोटिस भी दिया गया। अतिक्रमण हटाने वाली टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद होने के कारण अतिक्रमण हटाने में टीम कामयाब हो गई।

ठेला-गुमटी हटाकर कोरम पूरा

नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के संयुक्त टीम द्वारा हटाए गए अतिक्रमण का कहर रेलवे स्टेशन पर ठेले और गुमटी पर सामान बेचने वालों पर दिखा। अतिक्रमण दस्ते ने एसपी ट्रैफिक ऑफिस से लेकर लखनऊ रेलवे मंडल ऑफिस तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने 10 ठेले, दो गुमटी और छह एंगल जब्त किए, जबकि 5 ठेले को मौके पर ही तोड़ दिए। इस दौरान नाले पर ढाबे के भट्टियों को भी तोड़ा गया।