गोरखपुर (ब्यूरो)।ओवरऑल वोटिंग परसेंटेज उतना अच्छा नहीं रहा, पर बड़ी संख्या में युवाओं ने मतदान किया। कुछ बूथ ऐसे भी रहे, जहां पर महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा रही।

युवाओं को तेज विकास की आस

वोटिंग के बाद इंक दिखाते हुए और विक्ट्री साइन बनाते हुए युवाओं ने कहा, जिस उम्मीद से उन्होंने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। प्रत्याशी भी क्षेत्र का विकास उसी तेजी के साथ कराएगा। उन्हें आशा है कि अपना वोट एक ईमानदार और साफ छवि के प्रत्याशी को दिया है।

मतदान करके बहुत अच्छा लगा। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान एक उत्सव की तरह है।

नेहा वर्मा, महेवा फलमंडी

पहली बार वोट करके काफी अच्छा लगा। इससे हम देश के विकास में भागीदार बनते हैं और शहर के लिए एक अच्छी सरकार चुनते हैं।

निदा आफरीन, छोटे काजीपुर

हम सभी को वोट जरूर करना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना जरूरी है। मतदान करके बहुत अच्छा लगा।

सनी वर्मा, महेवा फलमंडी

नगर निगम चुनाव में पहली बार वोट देने पर खुशी हो रही है। हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह मतदान करें और इसे एक उत्सव की तरह मनाए।

सूर्य प्रताप सिंह, छोटे काजीपुर