गोरखपुर (ब्यूरो).बीए के एग्जाम में कैंडिडेटस की संख्या ज्यादा होने की वजह से यूनिवर्सिटी कैंपस के 8 सेंटर के अलावा और भी चार सेंटर पर होगी। इसमें एमजी इंटर कॉलेज, एमजीपीजी कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज और डीवीएनपीजी कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया है।

यूजी एंट्रेंस का शेड्यूल (9-11बजे)

डेट कोर्स

24 जुलाई बीए

25 जुलाई बीएससी मैथ/होम साइंस

26 जुलाई बीएससी बॉयो/होम साइंस

27 जुलाई बीकॉम

28 जुलाई बीएससी (एमएलटी)

29 जुलाई बीटेक

30 जुलाई बीएससी (बीपीटी)

एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंटपीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउंसिलिंग

1 अगस्त बीएससी एग्रीकल्चर

3 अगस्त बीए एलएलबी(पांच वर्ष)

4 अगस्त बीसीए

5 अगस्त बीबीए/ बैचलर ऑफ होटल

मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

6 अगस्त बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)

7 अगस्त एलएलबी(तीन वर्ष)

पीजी एंट्रेंस का शेड्यूल (दोपहर 2- 4 बजे)

24 जुलाई - एमए इंग्लिश, एमएससी फिजिक्स/ एमएससी कंप्यूटर साइंस/एडवांस डिप्लोमा इन एजुकेशनल इंफार्मेशनल टेक्नोलॉजी

25 जुलाई- एमए हिस्ट्री, एमएससी केमिस्ट्री/एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री

26 जुलाई- एमएससी बॉटनी/एमए सोशियोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन सोशल वर्क

27 जुलाई- एमए हिंदी, एमएससी जुलॉजी, एमएससी एक्वाकल्चर

28 जुलाई- एमए फिजिकल एजुकेशन

29 जुलाई- एलएलएम/पीजी डिप्लोमा इन इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स/ पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, एमएससी होम साइंस, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, एमएससी की फूड टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फुड प्रोसेसिंग एंड प्रिजरवेशन/ एडवांस डिप्लोमा इन फैशन एसेसरीज एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग

30 जुलाई- एमए साइकोलॉजी/पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट/पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग( सुबह 9-11 बजे)

एमए इकाोनॉमिक्स, एमएससी इनवायरमेंटल साइंस/पीजी डिप्लोमा इन इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट(2-4 बजे)

1 अगस्त- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स

एमए विजुअल आर्ट, डिप्लोमा इन पेंटिंग एंड फोटोग्राफी/ सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग/सर्टिफिकेट इन इल्सट्रेशन/ सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फोटोग्राफी

3 अगस्त- एमबीए

4 अगस्त- एमए एनशिएंट हिस्ट्री/पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी

5 अगस्त- एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए एजुकेशन/पीजी डिप्लोमा इन स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेेंट/ डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहूड केयर एंड एजुकेशन

6 अगस्त- एमकॉम/पीजी डिप्लोमा इन इंटरप्रेन्योशिप डेवलपमेंट/पीजी डिप्लोमा इन स्माल एंड फैमिली बिजनेस/पीजी डिप्लोमा इन मैनेेजमेंट ऑफ एफपीओ एंड एजजीओ, एमए उर्दू

7अगस्त- एमए पॉलिटिकल साइंस/पीजी डिप्लोमा इन पॉलिटिकल लीडरशिप/ सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्शन स्ट्रूैटजी

8 अगस्त- पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट एंड नेशनल सिक्योरिटी मैनेजमेंट (सुबह 9-11)

एमए भूगोल, पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ सर्टिफिकेट इन रिमोट सेंसिंग ज्योग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम/ पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट/ सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट(2-4 बजे)

10 अगस्त- एमएससी एग्रीकल्चर(9-11 बजे), एमए/एमएससी डिफेंस स्ट्रेटर्जी स्टडीज(2-4 बजे)

11 अगस्त- एमएड पेपर (9-11 बजे) , एमएड पेपर दो(2-4 बजे)

13 अगस्त- एमए/एमएससी मैथ्स/ डिप्लोमा इन वेदिक मैथमेटिक्स/ सर्टिफिकेट इन वेदिक मैथमेटिक्स