गोरखपुर (ब्यूरो). कोरोना पेंडमिक के कारण दो साल तक सरकार ने वार्षिक परीक्षा स्थगित करते हुए सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया था। संक्रमण कमजोर पडऩे पर इस बार 22 से 28 मार्च तक वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल बना। विभागीय लापरवाही के कारण पहले दिन 80 हजार से अधिक बच्चों को निराशा हाथ लगी। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की बेसिक क्राफ्ट, संबंधित कला, खेल एवं शारीरिक शिक्षा, होम साइंस, कृषि की परीक्षा नहीं हो सकी। वजह स्कूलों में क्वेश्चन पेपर ही प्रिंट होकर नहीं पहुंचे थे। कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा कराई गई। ऐसे विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय चेचुवापार, प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर, प्रथम, प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर द्वितीय प्राथमिक विद्यालय गोरहडीह सहित एक दर्जन विद्यालय शामिल रहे। कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा प्रश्नपत्र न आने के कारण अब 28 मार्च को होगी।

स्पॉट-1: कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएसी कैंप में पुराने पेपर से कराया एग्जाम

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम जब पीएसी कैंप स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंची तो मौके पर बच्चे एक लाइन में खड़े मिले। टीचर्स भी प्रेयर के लिए लाइन लगवाते हुए नजर आईं। टीचर अर्चना ने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा थी। लेकिन कक्षा 6वीं से आठवीं तक के बच्चों के मंगलवार को क्राफ्ट, कला, गृह शिल्प की परीक्षा थी, लेकिन क्वेश्चन पेपर नहीं मिलने से कक्षा आठवीं के बच्चों की परीक्षा 2019-20 के पेपर को देकर करा दी गई।

स्पॉट-2: प्राइमरी स्कूल दाउदपुर में शाम को मिले क्वेश्चन पेपर

दाउदपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंद्रावती सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा एक से पांचवी तक के ही बच्चों की पढ़ाई होती है। 22 मार्च से एनुअल एग्जामिनेशन शुरू हुए हैं। उनके यहां बच्चों का पहले दिन मौखिक परीक्षा थी। 23 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर शाम 5 बजे तक सभी को उपलब्ध कराने को विभाग के अफसरों ने कहा है।

फैक्ट फीगर

- 2 शिफ्ट में होना है एग्जाम

- फस्र्ट शिफ्ट की परीक्षा - सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक

- सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा - दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक

यह है बेसिक शिक्षा परिषद काआदेश

- जनपद द्वारा समय सारिणी एवं निर्देेशों का प्रेषण - 11 मार्च 2022

- जनपद स्तर पर कक्षा-1 से 5 व कक्षा 6- से 8वीं तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण - 13 मार्च 2022

- जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण - 16 मार्च 2022

- खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रश्नपत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण - 21 मार्च 2022

- वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन - 22 से 27 मार्च तक

- मूल्यांकन कार्य एवं परीक्षाफल तैयार करना - 28 से 30 मार्च तक

- परीक्षाफल की घोषणा एवं प्रगति रिपोर्ट का वितरण - 31 मार्च

कक्षा - छात्र-छात्राओं की संख्या

कक्षा 1 - 48,812

कक्षा 2- 54,802

कक्षा 3 - 63,343

कक्षा 4 - 57,741

कक्षा 5- 51,362

कक्षा 6 - 32,027

कक्षा 7- 27,229

कक्षा 8 - 25,242

कुल - 3,60,558

बीएसए की सफाई- पेपर छपे, पर सेंटर तक नहीं पहुंचे

परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 22 मार्च को होने वाली कक्षा 6वीं से आठवीं तक के परीक्षा के क्वेश्चन पेपर छप गए थे, लेकिन सेंटर तक नहीं पहुंच सके थे, वह परीक्षा अब 28 मार्च को होगी। 23 मार्च से जो पेपर निर्धारित हैं। वे टाइम टेबल के अनुसार होंगे।

रमेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए