गोरखपुर (ब्यूरो).उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना जागृत करने के लिए न सिर्फ जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग आदि के प्रमुख अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैैं। बल्कि सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से गोरखपुर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव बेहद धूमधाम से मनाए जाने की रूपरेखा बनाई गई है। अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगाÓ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन की शुरुआत जहां शहीद सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए उनके परिवार के सदस्यों में पेंशनर्स के लिए चेक का वितरण का किया जाएगा। उन्हें राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। तीसरे दिन पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शहीद एवं सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित पदक विजेताओं के नाम पर पौधारोपण कराया जाएगा। झंडारोहण, शहीदों को राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व के बारे में बताना और वीरता पदक से सम्मानित पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाना कार्यक्रम शामिल किया गया है। इसके तैयारियों को लेकर डीएम कृष्णा करूणेश की अध्यक्षता में शनिवार की दोपहर जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग की जाएगी।

26 जुलाई को डाक्यूमेंट्री के जरिए दी जाएगी जानकारी

जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी बताते हैैं कि 26 जुलाई कारगिल दिवस के मौके पर शहीद सैनिक स्मारक के पास शहीद के परिवार संग उन्हें सम्मानित किया जाएगा। एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है। जिसे इन शहीदों के परिजन को दिखाया जाएगा और किस प्रकार से 1999 के कारगिल युद्ध में किस प्रकार से आपरेशन में सफलता मिली। इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी, उसके महत्व के बारे में बताया जाएगा।

डेट - कार्यक्रम

11 अगस्त - शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

12 अगस्त - द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनरों से संपर्क स्थापित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम

13 अगस्त - पूर्व सैनिक की बैठक का आयोजन हर घर तिरंगा का व्यापक प्रचार-प्रसार

14 अगस्त - शहीद एवं सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित पदक विजेताओं के नाम पर पौधारोपण किया जाएगा।

15 अगस्त - झंडारोहण व भाषण कार्यक्रम का आयोजन

16 अगस्त - 1962, 1965, 1971 के शहीद सैनिक के परिवारों का हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

17 अगस्त - आजादी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में वीरता पदक से सम्मानित पदक विजेताओं के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।