GORAKHPUR: परिवहन विभाग ने एक तरफ रविवार आधी रात से एसी बसों के किराए में प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से एक पैसे किराए में कमी की है तो दूसरी तरफ हाई-एंड (वॉल्वो, स्कैनिया) मिड सेगमेंट एवं जनरथ बसों में पानी की बोतल पर बैन लगा दिया गया है। अब गोरखपुर से लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद को जाने वाली एसी बसों में पानी की बोतल नहीं मिलेगी। यह निर्णय इस लिए लिया गया है कि बसों में काफी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें एकत्र हो जाती हैं जिसका उपयोग नहीं हो पाता है। गोरखपुर के सभी बस स्टेशनों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सोमवार से ही नियम लागू रहेंगे। किराए में कमी के बाद एसी बसों का कैटेगरी के हिसाब से किराया देना होगा।

स्टेशन पर लगेंगे वॉटर एटीएम

गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन और राप्तीनगर डिपो में वॉटर एटीएम मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। सभी बस स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी।

श्रेणी वर्तमान किराया दरें नया किराया दरें

जनरथ थ्री-टू 133.35 132.35

जनरथ टू-टू 157.60 156.50

स्लीपर 210.01 209.01

हाई एंड वॉल्वो, स्कैनिया 232.11 231.11

गोरखपुर से लखनऊ वर्तमान किराया

एसी जनरथ थ्री वाई टू जनरथ - 586

स्लीपर - 803

पिंक बस - 583

वॉल्वो - 776

गोरखपुर से दिल्ली वर्तमान किराया

एसी जनरथ थ्री वाई टू - 1361

जनरथ टू वाई टू - 1578

वॉल्वो - 1978

गोरखपुर से वाराणसी का किराया

जनरथ एसी - 411

एसी जनरथ थ्री वाई टू - 553

नोट - एसी बसों में प्रति सीट प्रतिकिलो मीटर के हिसाब से एक पैसा किराया कम किया गया है। गोरखपुर से लखनऊ के किराए में 3 रुपए, फैजाबाद 2 रुपए, दिल्ली 9 रुपए, वाराणसी 2 रूपए और इलाहाबाद के किराए में 3 रुपए की कमी की गई है।

परिवहन निगम गोरखपुर में एसी बसें - 50

वर्जन

सभी बस स्टेशनों का आदेश दिया गया है कि एसी बसों के प्रति सीट प्रतिकिलोमीटर पर एक पैसे किराया कम किया गया है। साथ ही बोतल बंद पेयजल पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यह नियम रविवार आधी रात से ही लागू कर दिया गया है।

डीवी सिंह, आरएम, परिवहन निगम गोरखपुर