गोरखपुर (ब्यूरो).बांसगांव के चाड़ी गांव निवासी चौथी गुप्ता बैंकाक में दो बेटों के साथ रहता था। कुछ महीने पहले ही घर लौटा। उधर, छोटी बेटी ज्योति के बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसकी मां मंजू व भाई महावीर उसे डॉक्टर के यहां दिखाने गए थे। गुरुवार को दोबारा देखाना था, इस वजह से मंजू अपनी बड़ी बेटी कंचन के घर पिपराइच के बेलवा गांव में बेटे महावीर के साथ चली गई थी।

डायल 112 पर दी सूचना

रात में बांसगांव से बेटी के घर पर जाकर पिता चौथी गुप्ता विवाद करने लगा। यह देख बेटी कंचन ने एतराज किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर आई और पारिवारिक मामला होने की वजह से कार्रवाई के लिए थाने बुला लिया। बेटे महावीर के साथ जैसे ही मंजू थाने जाने के लिए निकली थी, चौथी ने पीछे से चार पहिया वाहन चढ़ा दी। इससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर केस दर्ज कर गुरुवार को आरोपी चौथी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था महावीर

मंजू देवी के चार बच्चे हैं। बड़ा बेटा रणधीर और छोटा महावीर पिता के साथ बैंकाक में ही रहते थे। बेटी कंचन और ज्योति की शादी हो चुकी है। महावीर के शादी की भी घरवाले बात कर रहे थे, लेकिन इसके पहले ही पिता ने उसकी जिंदगी छीन ली।