गोरखपुर (ब्यूरो).सप्ताह के हर रविवार को जिले के सभी थानों में दुराचारी सभा का आयोजन कर पुलिस हिस्ट्रीशीटरों को बुलाती है। वहां थाने के प्रभारी व्यक्तिगत तौर पर सबसे बातचीत करते हुए चेतावनी देते हैं कि अगर कोई भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त मिला, आसपास के लोगों को परेशान किया तो पुलिस सख्ती दिखाने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करेगी। कई थानों से अब ऐसी भी सूचना आ रही है कि दुराचारी सभा में आए हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि अब अपराध नहीं करेंगे, पुलिस जब भी बुलाएगी तुरंत आएंगे, लेकिन उन्हें भी बेवजह परेशान मत किया जाए।

जिले में हैं 1,520 हिस्ट्रीशीटर

गोरखपुर जिले के 28 थानाक्षेत्र में कुल 1,520 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनका सत्यापन करने के लिए जिले के सभी थानों में रविवार को दुराचारी सभा का आयोजन किया जाता है। सभा में थानेदार अपने क्षेत्र में रहने वाले 25 प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों को बुलाते हैं।

रामगढ़ताल थाने में सबसे कम हिस्ट्रीशीटर

बड़हलगंज 87, बांसगांव 71, बेलघाट 28, बेलीपार 50, कैंपियरगंज 51, कैंट 31, चौरीचौरा 103, चिलुआताल 69, गगहा 82, गीडा 47, गोला 53, गोरखनाथ 61, गुलरिहा 47, हरपुर-बुदहट 38, झंगहा 83, खजनी 76, खोराबार 57, कोतवाली 47, पीपीगंज 65, पिपराइच 79, राजघाट 49, रामगढ़ताल 21, सहजनवां 38, शाहपुर 47, सिकरीगंज 48, तिवारीपुर 47, उरुवा 45 हिस्ट्रीशीटर हैं।

रविवार को थाने पर दुराचारियों की सभा कराई गई थी। इस दौरान आए हिस्ट्रीशटरों ने हाथ उठाकर अपराध न करने की शपथ ली और ये भी कहा कि जब बुलाएंगे तब आएंगे।

सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी, चिलुआताल थाना