गोरखपुर (ब्यूरो)।शराब की लत पूरी करने के लिए उसने घर से 5 हजार रुपए कैश और पत्नी की सोने की ज्वैलरी तक चुरा कर बेच दी। शराब के नशे में वह आधी रात घर में आता है और मारपीट गाली-गलौच करता है। उसकी इन हरकतों की वजह से मकान मालिक अब किराए का मकान भी खाली करा रहा है। इतना ही नहीं, पिता का कहना है कि उनके शराबी बेटे से तंग आकर उनकी पत्नी और बेटी सुसाइड करने पर मजबूर हैं।

चोरी, मारपीट और धमकी का केस दर्ज

घटना गोरखनाथ इलाके के शास्त्रीपुरम कॉलोनी की है। तंग आकर पिता किशन लाल गौड़ ने इसकी शिकायत गोरखनाथ पुलिस से की। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे करण गौड़ के खिलाफ चोरी, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने बताया, पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आधी रात घर आकर दरवाजा पीटता

पीडि़त पिता किशन लाल गौड़ ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है, वे अपने परिवार संग गोरखनाथ इलाके के शास्त्रीपुरम लच्छीपुर के रहते हैं। उनका बेटा करण गौड़ (19) शराब और गांजा का आदि है। वो नशे की लत पूरी करने के लिए घर किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। करण पूरा दिन नशे में चूर होकर घूमता है और आधी रात घर पहुंचकर जोर-जोर से दरवाजा पीटता है।

5 हजार रुपए और जेवर भी चुरा लिया

मना करने पर वह परिवार के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है। उसकी इन हरकतों की वजह से मकान मालिक ने भी घर खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले उसने शराब की लत पूरी करने के लिए घर में रखा 5 हजार रुपए कैश और पत्नी के गहने भी चुराकर बेच दिए। उसकी वजह से पूरे परिवार का जीना मुहाल हो रखा है। पत्नी और बेटी खुदकुशी करने को मजबूर हैं। फिलहाल पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी बेटे करण के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।