गोरखपुर (ब्यूरो).ओमेगा स्पोट्र्स एंड रेडियो वक्र्स के ऑनर निखिल अरोरा ने बताया, मॉर्केट में बहुत अच्छा चल रहा है। सबसे खास बात यह है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल दस हजार की तक एलइडी टीवी के रेट डाउन है। हमारे यहा कोई भी सामान लेते हैं तो आपको गिफ्ट जरूर मिल रहा है। साथ में 20 से परसेंट कंपनी ऑफर्स दे रही तो 55 प्रतिशत तक हम लोग दे रहे है। साथ ही कैशबैक भी। लकी ड्रॉ में निश्चित गिफ्ट मिल जा रहा ह

फ्री होम डिलिवरी, ऑनलाइन से कम रेट

श्री सीएल इंटरप्राइजेज के ऑनर निखिल ने बताया, वॉइस से चलने वाली एलईडी टीवी हम अपने कस्टमर्स को ऑफर के तहत दे रहे हैं। इस दौरान टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और होम एप्लाइंसेस ऑफर्स के साथ कस्टमर्स खरीद रहे हैं। फ्री होम डिलीवरी, निश्चित उपहार, ऑनलाइन से भी सबसे सस्ता रेट दे रहे हैं। साथ में 2000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक का कैश बैक है। ईएमआई पर कोई कस्टमर लेता है तो एक ईएमआई माफ कर रहे हैं। साथ में कैशबैक और 10 हजार तक की खरीद पर निश्चित उपहार हैं। हमारे यहां फ्रीज, एसी, वॉशिंग मशीन सबसे कम दामों में है। टीवी 5 हजार से शुरू है।

ऑनलाइन पर भरोसा नहीं

ऑफलाइन आ रहे कस्टमर सिटी के कई शॉप ऑनर बताते हैं कि ऑनलाइन के रेट पर हम टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन दे रहे हैं। कुछ सामान ऐसे हैं, जिन पर गोरखपुराइट्स ऑनलाइन भरोसा नहीं करते। ऑनलाइन पर सर्विस भी टाइम से नहीं मिल पाती।

वॉइस से चलेगी एलइडी टीवी डिमांड में

सबसे ज्यादा डिमांड बड़ी और वॉइस से चलने वाली स्मार्ट एलईडी टीवी की है। सभी कंपनियों ने बड़ी एलईडी के साथ कई बड़े ऑफर दिए हैं। कुछ कंपनियां तो 65 इंच की बड़ी एलईडी के साथ गिफ्ट तक दे रही हैं। एलईडी पर 1 से 2 वर्ष तक की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है। 20 प्रतिशत कैश बैक ऑफर भी लोगों को खूब आकॢषत कर रहा है।

फाइनेंस की भी फैसिलिटी

सभी प्रमुख दुकानों पर फाइनेंस की सुविधा है। सिर्फ आधार कार्ड और पेन कार्ड पर बजाज, एचडीएफसी और एसडीबी आदि कई फाइनेंस कंपनी कस्टमर्स को फाइनेंस कर रही हैं। इसलिए खाली हाथ आएं और टीवी, फ्री के साथ जाएं।

एक्सचेंज और ईएमआई तक के ऑफर

ऑनलाइन मार्केट से टक्कर लेने के लिए व्यापारी फ्रिज और वाशिंग मशीन पर भी बड़े ऑफर दे रहे हैं। इतना ही नहीं एक हजार से तीन हजार तक की छूट के साथ ही निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। लोगों की सुविधा के लिए फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल आदि पर एक्सचेंज और ईएमआई ऑफर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिए जा रहे हैं। जीरो परसेंट पर टीवी फ्रिज ले जाएं अपने घर। 999 रुपए डाउन पेमेंट कर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले सकते हैं।

आइटस रेट

नॉर्मल एलइडी टीवी 5,000 से शुरू

स्मार्ट एलईडी टीवी 12,000 से शुरू

वॉशिंग मशीन 9,999 से शुरू

फ्रीज 11,900 से शुरू

एसी 27,980 से शुरू

आयरन 499 से शुरू

मिक्सर 1790 से शुरू

(नोट: शॉपकीपर के अनुसार हैं। अलग-अलग कंपनियों के अनुसार रेट में बदलाव संभव है.)

पिछले साल से दस-दस हजार स्मार्ट टीवी के रेट कम हुए है। साथ ही निश्चित उपहार भी। मार्केट में काफी रौनक है।

- निखिल अरोरा,ऑनर, ओमेगा स्पोट्र्स एंड रेडियो वक्र्स

हमारे यहा दो हजार से लेकर 15 हजार तक कैशबैक है। फ्री होम डिलीवरी, ऑनलाइन से कम रेट में ऑफर्स साथ प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

- निखिल कसौधन, ऑनर, श्री सीएल इंटरप्राइजेज

धनतेरस के लिए टीवी और फ्रीज लेने आए है। ऑफर का फायदा मिल रहा है। रेट भी कम दिख रहा है।

-राहूल, कस्टमर

5-जी मोबाइल की डिमांड बढ़ी

मोबाइल कारोबारियों की मानें तो मोबाइल मार्केट में रौनक बढ़ी है। 5जी मोबाइल की डिमांड बढ़ी है। वीवो, रेनो, ओपो, रेडमी, रियलमी, सैमसंग आदि मोबाइल कंपनियों का ऑफर के साथ और ऑनलाइन से कम में मिल रहा है। अच्छा स्मार्ट फोन 10,000 से शुरू है। मोबाइल कारोबारी मोहम्मद जैद ने बताया कि 5जी और 4जी के फोन में 60 और 40 का अंतर है। कस्टमर्स दोनों की डिमांड कर रहे है। मार्केट में तेजी है।

आइटस रेट

वीवो वी25, वी25 प्रो 25 हजार से 30 हजार तक

ओपो के10, एएम 20,000

रेनो 8 32,000

एफ 21 26,000

सैमसंग एस 22 1 लाख

सैमसंग 22पल्स 89,000

नोट: मोबाइल शॉपकीपर द्वारा बताया हुआ रेट।

कस्टमर्स अपने पसंद का मोबाइल खरीद रहे हैं। 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ वीवो के अच्छे फोन आए हैं। ऑनलाइन से कम रेट पर हम मोबाइल दे रहे हैं।

मोहम्मद जैद, बलदेव प्लाजा

मोबाइल खरीदने आए हैं। वीवो का लेना है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले फोन देख रहे है। ऑफर भी मिल रहा है।

शुभम, कस्टमर

हमारे पास ओपो, वीवो, वनप्लस सभी अच्छे ब्रांड के स्मार्टफोन उपलब्ध है। वीवो वी-25 और ओप्पो के-10 या रेनो सीरीज के मोबाइल उचित रेट पर मिल रहे है। इस समय हर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट चल रहा है।

आजाद सिंह, आजाद टेलीकनेक्ट