- डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की

- बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू की

GORAKHPUR: डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के बीएड सत्र 2005 की फर्जी डिग्री लगाकर परिषदीय स्कूलों में नौकरी पाने वाले टीचर्स पर मुकदमा दर्ज होगा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में बीएड की फर्जी डिग्री वाले बर्खास्त 6 टीचर भी मुकदमे की कार्रवाई की जद में आएंगे। जिन टीचर पर एफआईआर दर्ज होना है। उनमें पिपरौली व कैंपियरगंज के दो-दो और बड़हलगंज व भटहट के एक-एक टीचर शामिल हैं।

मिले थे 6 फर्जी टीचर

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए जांच के दौरान जनपद में आगरा यूनिवर्सिटी से बीएड सत्र 2005 में छह फर्जी डिग्रीधारक टीचर मिले थे। जो अलग-अलग ब्लॉकों के परिषदीय स्कूलों में तैनात थे। जांच के बाद इन सभी टीचर्स को बर्खास्त किया जा चुका है। अभी तक इन पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने इन पर जल्द मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। शासन ने यह भी कहा है कि यदि कोई टीचर अन्य जिले में स्थानांतरित हो गया है तो उस पर मुकदमे की कार्रवाई की जाए। हालांकि बीएड के फर्जी डिग्री मामले में जिले में जो छह टीचर मिले थे वह सभी यही तैनात रहे हैं।