गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद तेज धमाके हुआ और सिलेंडर घर की छत फाड़ते हुए बाहर निकल गया। इस धमाके में घर के परखच्चे उड़ गए। साथ ही घर की दीवार भी गिर गई। हादसे में दरोगा की बेटी समेत बचाने आए पड़ोसी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर दरोगा की बेटी की हालत गंंभीर बताई जा रही है।

आग लगते ही चिल्लाने लगी प्रिया

बिछिया के राहुल नगर निवासी 51 वर्षीय सब इंस्पेक्टर शिव प्रताप सिंह लखनऊ हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी 46 वर्षीय मीरा, 27 वर्षीय शादी-शुदा बेटी प्रिया और 22 वर्षीय बेटा रहते हैं। दो दिन पहले मीरा अपने बेटे के साथ गांव गई हुई थीं। जबकि उनकी बेटी प्रिया जो शादी के बाद पति से अलग अपने मायके में साढ़े तीन साल की बेटी के साथ रहती हैं। प्रिया राहुल नगर में ही एक प्लेवे स्कूल में ही पढ़ाती है। सोमवार को प्रिया दोपहर में करीब 2 बजे स्कूल से घर आईं। प्रिया घर के अंदर गई तो लीक सिलेंडर की आग की चपेट में आ गई और चिल्लाने लगीं।

बचाने दौड़े पड़ोसी

प्रिया की बेटी पड़ोस में ही खेल रही थी। घर से चिल्लाने की आवाज पर पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी मदन यादव और उर्मिला यादव दौड़कर आए। दोनों जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुए सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना जोरदार था कि सिलेंडर पक्के मकान की छत को तोड़ता हुआ बाहर गिरा। धमाके के बाद मकान की दीवार भी गिर गईं। इस हादसे में प्रिया समेत पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिया यादव बुरी तरह झुलस गई। तीनों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां, डॉक्टरों ने प्रिया और उर्मिला देवी की हालत गंभीर बताई है।

धमाके से गूंज उठा इलाका

राहुल नगर में रहने वालें लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि सभी लोग घर से बाहर आ गए। घर में आग देखकर तुरंत फायर बिग्रेड को कॉल किया गया। वहीं मौके पर पहुंचे शाहपुर थाना प्रभारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घायलों को रेस्क्यू कर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।