गोरखपुर (ब्यूरो).आयोजन समिति के सचिव डॉ। अमित मिश्रा ने बताया कि एक साथ स्वर्ण जयंती समारोह (1972 बैच) और रजत जयंती समारोह (1997 बैच) पांच नवंबर को मनाया जाएगा। डॉक्टर्स को संपर्क के करने के लिए वेबसाइट htpp://brdmcggoldenjubilee.com भी लांच कर दी गई है। समारोह में बीआरडी से पास हो चुके स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। एल्युमिनाई के लिए सात हजार, अगर पत्नी के साथ आते हैं तो 12 हजार, साथ में 10 वर्ष से ज्यादा व 18 साल से कम उम्र एक बच्चा भी हो तो उन्हें 15 हजार रुपए शुल्क देने होंगे। बच्चे अधिक होने पर प्रति बच्चा तीन हजार रुपए शुल्क अतिरिक्त तय किए गए हैं। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा।