GORAKHPUR: बड़हलगंज पुलिस ने मंगलवार की देर रात साऊखोर तिराहे के पास से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का चार बाइक और 315 बोर का तमंचा बरामद किया। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

रूटीन चेकिंग में पकड़े गए शातिर

सीओ गोला श्यामदेव बुधवार को बड़हलगंज थाना में बदमाशों के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा राजेश पांडेय, आशुतोष राय, कांस्टेबल विनोद राम, हरिवंश शर्मा, सत्येन्द्र भास्कर आदि के साथ रात में गश्त पर निकले हुए थे। रात तकरीबन दो बजे वह साऊखोर चौराहे पर खड़े थे। इस दौरान तिराहे पर चार बाइक से चार युवक पहुंचे। पुलिस ने रोक कर उनकी जांच की तो उनके पास मिली चारों बाइक चोरी की निकली। तलाशी लेने पर उनके पास से कारतूस से लोड 315 बोर का तमंचा मिला। पूछताछ में उनकी पहचान बंजरहा, लखनापार निवासी अजीत विश्वकर्मा, कन्हैया त्रिपाठी, रवि मिश्रा और रुपेश तिवारी के रूप में हुई। पुलिस की जांच में मालूम चला कि एक बाइक उनके द्वारा बंजरहा और दूसरी गगहा क्षेत्र से चोरी की गई थी। बड़हलगंज थाने में आरोपित अजीत विश्वकर्मा पर तीन और कन्हैया त्रिपाठी पर पहले से दो केस दर्ज है।