गोरखपुर (ब्यूरो).उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य राजस्थान,झारखण्ड तथा बिहार में आर्मी की भर्ती देखने वाले युवकों से नन्हे लाल यादव जालसाजी करता था। वह सेना के फर्जी अफसरों से मिलवाकर युवकों को विश्वास में लेकर उनसे रुपये लेता और गारंटी के तौर पर अपने नाम का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर करके देता था। सिकरीगंज एसओ दीपक सिंह ने बताया कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने करोड़ों रुपये की जालसाजी की है। कई लोगों से लेकर भाग जाने के आरोप में फरार चल रहा था।

सहजनवां में भी जालसाजी का केस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नन्हे लाल यादव पुत्र रामफेरन यादव निवासी रजवल थाना सिकरीगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ सिकरीगंज के अलावा सहजनवां थाने में जालसाजी का केस दर्ज है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नन्हेलाल यादव का एक गिरोह है वह बेरोजगार नौजवानों को अपना शिकार बनाता था। सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने प्रभाव में लेकर, फिर उनसे मोटी रकम लेता था। सिकरीगंज में जुलाई में इसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।