- जमीन का सौदा करने के बाद नहीं किया बैनामा

- पीडि़त एक साल से अफसरों के दफ्तर का लगा रहे चक्कर

GORAKHPUR: जमीन के कारोबारी ने रिटायर्ड फौजी को झांसा देकर उनसे दस लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी धंधेबाज न तो जमीन का बैनामा करा रहा है और न ही रुपये लौटा रहा है। आरोप है कि रुपये मांगने पर वह धमकी भी दे रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने एसओ खोराबार को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कहीं नहीं हो रही सुनवाई

कैंट एरिया के कूड़ाघाट निवासी स्वतंत्र कुमार सेना में नायब सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। गोरखपुर में घर बनवाने के लिए उन्हें जमीन की जरूरत थी। उनकी मुलाकात झंगहा के गहिरा निवासी एक व्यक्ति से हुई। जमीन का कारोबार करने वाले इस व्यक्ति ने रिटायर्ड फौजी को एक जमीन दिखाई जा उन्हें पंसद आ गई। धंधेबाज ने जमीन को कूड़ाघाट निवासी एक डॉक्टर का बताते हुए उनसे सौदा कराने को कहा। दस डिस्मिल जमीन का सौदा 22 लाख रुपये में हुआ। एडवांस के तौर पर फौजी ने दस लाख रुपये चेक के जरिए धंधेबाज को दे दिए। आरोप है कि रुपये का इंतजाम होने पर स्वतंत्र कुमार ने जब जमीन बैनामा कराने को कहा तब उस व्यक्ति ने बताया कि डॉक्टर ने जमीन किसी और को बेच दी है। जिस पर फौजी ने रुपये वापस करने को कहा तो वह आना-कानी करने लगा। पैसों के लिए दबाव बनाने पर उसने फौजी को धमकी देनी शुरू कर दी। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से लेकर प्रशासनिक अफसरों तक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इसके बाद कार्रवाई को लेकर जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश एसओ खोराबार को दिया है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

- रामाशीष यादव, एसओ खोराबार