गोरखपुर (ब्यूरो)। समरेन्द्र ने बताया कि वह लोन जमा कर चुके हैं, फिर समरेन्द्र के वाट्सएप पर एक ब्लू फिल्म भेजी गई, जिसमे उनका चेहरा यूज किया गया था। साथ ही मैसेज कर पैसा नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी गई। तीन बार 2-2 हजार करके 6000 रुपए समरेन्द्र से जमा करवाए गए। अब समरेन्द्र ने परेशान होकर अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया है। वहीं, लोक लाज के डर से वह थाने में शिकायत भी नहीं दर्ज करा रहे हैं। ऐसे ढेर सारे समरेन्द्र गोरखपुर में घूम रहे हैं, जो चाइनीज लोन एप के शिकार हैं।

लोन एप से लोन लिया तो होगी ब्लैकमेलिंग

साइबर थाने के एक्सपर्ट का कहना है कि लोन पर फोन लेना तो सही है, लेकिन अब लोग फोन पर लोन ले रहे हैं। यह खतरनाक है। सरकार ऐसे लोन एप की पहचान कर उन्हें बंद भी कर रही है, लेकिन हर दिन हजारों नए ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड हो रहे हैं। ऐसे में पब्लिक को खुद अवेयर होना होगा।

इस तरह मिलता है ऑनलाइन लोन

प्ले स्टोर से लोन एप डाउनलोड किया जाता है। इसके बाद वह बैंक की तरह ही आधार कार्ड, पहचान पत्र और पैन कार्ड आपसे लेता है। इसके साथ ही वाट्सएप नंबर से आधार कार्ड हाथ में लेकर आपकी तस्वीर भी मांगी जाती है। यह फार्मेल्टी पूरी करने पर आपको एक सप्ताह के लिए लोन दिया जाता है। पांच हजार तक लोन मिलता है, जिसके बदले आपको 8 हजार रुपए जमा करने होते हैं।

फ्रॉडस्टर को मिल जाती है आपकी डिटेल

एक्सपर्ट का कहना है कि आप अगर कोई लोन एप डाउनलोड करते हैं तो आपके मोबाइल की सारी डिटेल जैसे मोबाइल के सारे कॉन्टेक्ट, गैलरी की फोटो और जीमेल फ्रॉडस्टर तक पहुंच जाती है। पहले तो आपसे वह लोन की रकम जमा कराते हैं, इसके बाद वह ब्लैकमेलिंग कर आपसे पैसे वसूलते हैं।

लोन से हो रहा फ्रॉडस्टर का प्रचार

एक्सपर्ट का कहना है कि इधर कुछ वर्षों में बड़ी तेजी से लोन एप की डिमांड बढ़ी है। फ्रॉडस्टर पैसे देने से जरा भी नहीं हिचकता है, इससे उसका प्रचार भी होता है। एक व्यक्ति को लोन देने पर दर्जनों नए लोग उनको मिल जाते हैं। हर कोई झटपट पैसा पाने के लिए लोन एप डाउन लोड कर रहा है, जबकि इसके साइड इफेक्ट के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है।

यहां करें शिकायत

एक्सपर्ट ने बताया कि जब भी कोई फ्रॉडस्टर का शिकार हो, वह साइबर क्राइम पुलिस की हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट पर शिकायत जरूर करे इससे फेक एप को बंद कराने में मदद मिलती है और लोग उसके शिकार होने से बच जाते हैं। अभी हाल ही में ऐसे 512 लोन एप बंद कराए गए हैं, जो लोगों को ब्लैकमेल कर चूना लगा रहे थे।

1930 पर करें शिकायत

बंद कराए गए 514 लोन एप

कुछ फेक लोन एप के नाम

ईजी क्रेडिट, अलादीन लैंप, इजी क्रेडिट लोन, एंजल लोन, ईजी लोन, अपना पैसा, ईजी कैश लोन, एप्पल कैश, एजी आरपी, एलिफैंट कैश, आसान लोन, इज लोन, एटीटी लोन, बैलेंस लोन, बेस्ट पैसा, फास्ट क्वाइन, ब्राइट मनी, भारत कैश, बस रूपी, फस्र्ट कैश, क्लियर लोन, कैश एडवांस।

हमेशा बैंक जाकर लोन की फार्मेल्टी करनी चाहिए। इस समय ऑनलाइन लोन एप ढेर सारे प्ले स्टोर पर रन कर रहे हैं। इसके चक्कर में पड़कर आपको पैसा तो गंवाना ही पड़ता है, साथ ही शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। कभी भी ऐसा कुछ हो तो तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं।

उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई, साइबर अपराध थाना