गोरखपुर (ब्यूरो)। दयाशंकर मुंबई रहकर काम करते हैं। घर पर उनके बड़े भाई और उनका परिवार रहता था। दयाशंकर के अनुसार उनकी बेटी पीपीगंज क्षेत्र के एक स्कूल में नवीं की छात्रा थी। आरोपित दूसरे गांव का रहने वाला है। आरोप है कि शोहदा एक बार उनके गांव भूसा लेने के लिए आया था। इसी बीच उसने उनकी बेटी से मोबाइल फोन मांगकर किसी को फोन किया। इसके बाद से उनके घर पर फोन कर बेटी को परेशान करने लगा। पिता ने बताया कि आरोपित उनकी बेटी को विद्यालय आते-जाते भी परेशान करता था। इससे परेशान होकर उसने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। 28 सितंबर को थाने पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी है। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी दिया गया है।

आरोपी ने पूछा जिंदा है कि मर गई

पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर किशोरी के बड़े पिता सीताराम ने बताया कि घटना के बाद आरोपित ने घर के मोबाइल नंबर पर फोन कर पूछा था कि क्या हुआ फंदे से लटक कर मरी की नहीं। सीताराम ने बताया कि उनकी भतीजी की मृत्यु के बाद मोबाइल फोन को चेक किया गया तो आरोपित ने 26 की रात में भी फोन किया था और आपत्तिजनक बातें की थीं। घर के बच्चे भी बताने लगे कि दीदी को आरोपित परेशान करता था। फोन कर गाली देता था। थाना प्रभारी कैंपियरगंज अनूप सिंह ने बताया कि घटना के दिन किशोरी की मां सीमा ने तहरीर देकर बताया था कि वह लोग बगल के एक कार्यक्रम में गये थे। वापस घर आने पर उनकी बेटी ने अंदर से कमरा बंद कर खुदकुशी कर ली। इसके आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसके बाद तहरीर नहीं मिली है।

कैंपियरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा निश्चित रुप से दर्ज किया जाएगा। पीडि़त पक्ष थाने पर जाकर तहरीर दे दे। अगर उसने तहरीर दी है और केस नहीं दर्ज किया गया है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

कायम है शोहदों का टेरर

सितंबर 2023 में चौरीचौरा एरिया की हाईस्कूल की छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर स्कूल छोड़ दिया, न्याय के लिए भी करनी पड़ी थी दौड़-भाग

सितंबर 2023 में में गुलरिहा एरिया में मनचले से डर कर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था।