- बीआरडी का मामला

- ब्लड डोनर के साथ आए युवकों ने किया बवाल

-ब्लड बैंक के जिम्मेदारों ने मामले को कराया शांत

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया और एक कर्मी को भला बुरा कहा। इसकी सूचना जैसे कर्मचारियों को मिली वे पहुंचे तब तक उपद्रवी युवक भाग गए। हालांकि अधिकारियों ने मामले को शांत करा दिया। इस दौरान ब्लड बैंक के कर्मियों ने इसकी जिम्मेदारी ब्लड बैंक के प्रभारी को दी।

जाते ही उतार दिया गुस्सा

मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में एडमिट राम सिंह को ब्लड की कमी थी। डॉक्टर ने तीमारदारों से ब्लड लाने की सलाह दी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे डोनर के साथ तीन युवक ब्लड बैंक पहुंचे। उस समय ब्लड बैंक में कुछ मरीजों से एक हेल्थ एंप्लाइज बातचीत और उनके बारे में जानकारी ले रहे थे। तभी वे वहां पहुंचे और ब्लड डोनेट करने की बात करने लगे। काफी भीड़ होने से हेल्थ एंप्लाइज ने बाहर रुकने की बात कही। इसी बीच साथ आए युवक अशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए। इसकी आवाज सुनकर आसपास के अन्य कर्मचारी पहुंचे। इसी बीच मौका पाकर डोनर के साथ आए युवक भाग गए। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। धर्मेद्र गौतम को दी।