- वैक्सीन न होने की वजह से लोगों ने महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में किया हंगामा

GORAKHPUR:

कोरोना संक्रमण से बचाने जारी वैक्सीनेशन में वैक्सीन की कमी पर अब हंगामा भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को आसपास के एरिया से वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान अफरा-तफरी भरे माहौल में एक महिला बेहोश तक हो गई। इस बीच वैक्सीन न होने की वजह से झरना टोला के बूथ पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मजबूरन स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हो सका।

22 बूथ का ही बनाया गया लक्ष्य

वैक्सीन के कमी के कारण शुक्रवार को जिलेभर में केवल 22 बूथ ही बनाए गए थे। इनमें 15 सरकारी और 7 प्राइवेट हॉस्पिटल में थे। इस दौरान 6095 को कोविड का टीका लगाया गया। 4655 को पहली डोज और 1530 को दूसरी डोज लगाई गई। इन लोगों को भी टीका लगवाने के लिए पांच से छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच महिला अस्पताल, महिला अस्पताल के एमआरआई बूथ और संक्रामक अस्पताल में बने बूथ पर जबरदस्त भीड़ हो गई। इसकी वजह से लोगों के बीच विवाद हुआ। भीड़ को देखकर पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए। किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की कमी की वजह से कम बूथ बनाए गए थे। जैसे ही वैक्सीन आती है। वैसे ही बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

झरना टोला में हालात हुए बेकाबू

वैक्सीन की कमी के कारण झरना टोला में स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस बुलानी पड़ी। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक वैक्सीन शुक्रवार को नहीं आई थी। इसका बोर्ड भी लगा दिया था। इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोग आ गए और जबरदस्ती वैक्सीन लगवाने का दबाव बनाने लगे। इसकी सूचना पहले सीएमओ को दी गई। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया, तब जाकर लोग माने और वापस गए। इसी तरह मोहद्दीपुर, तारामंडल, जाफरा बाजार में बने बूथों से लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ा।

डेली रूटीन के साथ होगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया, कोविशील्ड की 6500 डोज व को-वैक्सीन की 9,000 डोज शेष हैं। शनिवार को डेली रूटीन वैक्सीनेशन होता है। ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए बूथ कम बनाए जाएंगे।

फैक्ट फीगर

डेट - वैक्सीनेशन - बूथ

6 अगस्त - 6095 - 22

5 अगस्त - 19,592 - 79

4 अगस्त - 6303 - 30

3 अगस्त - 61,897 - 209

2 अगस्त - 7684 - 35

--------------

अब तक हुआ वैक्सीनेशन - 14,03,244

अब तक पहला डोज - 11,76,183

अब तक दूसरा डोज - 2,27,061

अब तक पुरुषों को लगाई गई डोज - 7,85,735

अब तक महिलाओं को लगाई गई डोज - 6,16,903

अब तक लगाई गई कोविशील्ड - 12,42,460

अब तक लगाई गई को-वैक्सीन - 1,60,784

(नोट: आंकड़े 16 जनवरी 2021 से 6 अगस्त तक के हैं.)

वर्जन

वैक्सीनेशन की उपलब्धता के आधार पर बूथ बनाए जाते हैं। पब्लिक अचानक से ज्यादा पहुंच गई। हंगामा करने वाले लोग बिना रजिस्ट्रेशन के ही आ गए थे। इसलिए पुलिस बुलानी पड़ी। तब जाकर मामला शांत हुआ।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर