गोरखपुर (ब्यूरो).पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजे से 11 बजे तक है। विशेष मुहूर्त 11 बजे से 1.58 बजे तक है। हिंदू मान्यता के अनुसार मूर्ति की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान के बाद पीले कपड़े पहनें। भगवान गणेश की स्थापना कर जल अभिषेक करें। यथाश्ािक्त अक्षत, फूल, फल लेकर मंत्रोचार करें।
1.5 फीट से 3 फीट के बप्पा की डिमांड
अलहदादपुर नांगलिया रोड पर गणेश भगवान की मूर्ति बनाने का काम करने वाले मूर्तिकार बच्चा सिंह बताते हैं कि इस बार डिमंाड ज्यादा रही। उनके यहां से 1,500 रुपए से लेकर 10,000 तक की मूर्तियां लोग ले गए हैं। जो 1.50 फीट से लेकर 8 फीट में थीं। डेढ़ फीट से लेकर 3 फीट की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा रही।