गोरखपुर (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि एसएसआई मनीष यादव की टीम को मंगलवार की भोर में चेकिंग के दौरान कामयाबी मिली। मंगलवार की सुबह एसएसआई मनीष यादव यूनिवर्सिटी के पास गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान पहचान बिहार छपरा के सोनपुर पहाड़ी चौक निवासी अजय यादव, बेतिया बिहार के कैलाश नगर बगहा निवासी दीपक शाह, मोतिहारी बिहारी के सहरामपुर निवासी जीतू पासवान और विनोद महतो के रूप में हुई। पूछताछ में सामने सामने आया कि चोरी के लिए आरोपित पूड़ी और घंटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते थे।

ट्रेन से की चोरी की शुरुआत

आरोपितों ने बताया कि चोरी की शुरुआत उन लोगों ने ट्रेनों से की थी। सामान बेचने और वेटर का काम करने के दौरान वे मौका मिलते ही पैंसेजर का सामान उड़ा देते थे। इस गैंग का सरगना दीपक शाह है जिसके खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपित अजय और जीतू के खिलाफ एक- एक केस हैं। विनोद महतो के खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित चोरी का सामान बेचकर नेपाल और दिल्ली में जाकर मौज मस्ती करते थे।

चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छानबीन की जा रही है।

शशिभूषण राय, एसएचओ