गोरखपुर (ब्यूरो)।एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पिपराइच क्षेत्र के बडग़ाव निवासी सन्नी उर्फ शनी यादव पुत्र राजेश यादव इस गैंग का सरगना है। उसी गांव का लकड़ृ पुत्र गुड्डू गैंग का सदस्य है। वह संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। शनी यादव पर पिपराइच, बड़हलगंज और गुलरिहा थाने में छह मुकदमा चोरी का दर्ज है। वहीं लकड़ृ पर भी छह मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनके द्वारा चोरी कर अर्जित किए गए सम्पत्ति की जानकारी जुटाने में लग गई है।
एक बदमाश पर हुई जिला बदर की कार्रवाई
गोरखनाथ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत वांछित चल रहे बदमाश के घर पहुंच कर गुरुवार को डुगडुगी मुनादी कराकर जिला बदर की नोटिस चिपकाई। अभियुक्त को महराजगंज जिले के कोतवाली थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी। गोरखनाथ पुलिस ने क्षेत्र के रामपुर नयागांव निवासी सुरेन्द्र निषाद पुत्र देवी लाल पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। उसपर खजनी और गोरखनाथ थाने में लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में चार मुकदमा दर्ज है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई।