गोरखपुर (ब्यूरो).तरंग क्रॉसिंग पर स्थित प्राइमरी स्कूल जटेपुर उत्तरी में हुमायूंपुर के अमित पासवान की बेटी अंशिका क्लास 2 में पढ़ती है। गुरुवार सुबह 10.45 बजे अंशिका स्कूल में मिड-डे-मील खाकर मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट पर हाथ धुलने को क्लास रूम से बाहर निकली। कैंपस के अंदर ही वो हैंडवॉश से हाथ धूल रही थी। तभी स्कूल के बगल में स्थित डॉ। गौरव जायसवाल के निर्माणधीन बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से एक गट्ठर के रूप में ईंट एक साथ बच्ची के सिर और पीठ पर गिर गई, जिसके बाद अंशिका लहूलुहान हालत में वहीं गिर गई।

बच्ची को लेकर टीचर्स पहुंचे हॉस्पिटल

अंशिका के सिर से तेज खून बहता देख स्कूल के सभी टीचर और बच्चे घबरा गए। टीचर्स तत्काल उसे बगल के जेपी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां पर बच्ची के परिवार के लोग भी पहुंच गए और उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर डॉक्टर्स ने हालत गंभीर देख बच्ची को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खून बहता देख बेहोश हुए टीचर

स्कूल में चार टीचर्स की ड्यूटी थी। इसमे दो टीचर्स अंशिका का बहता खून देखकर बेहोश गए। आस-पास के लोगों के साथ मिलकर टीचर्स ने अंशिका को सबसे पहले बगल के हॉस्पिटल पहुंचाया।

ऑपरेशन भी कर सकते हैं डॉक्टर

मेडिकल कॉलेज में रात को बच्ची की तबीयत बिगडऩे पर उसे आईसीयू में डाल दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि सिर की सूजन अगर कम नहीं हुई तो ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे पीजीआई भी रेफर किया जा सकता है।

पढऩे में तेज है अंशिका

टीचर ने बताया, अंशिका पढऩे में बहुत तेज है। उसे कुछ भी समझाओ उसे वो तुंरत कैच कर लेती है। गुरुवार को सबसे पहले क्लास 1, 2, 3 के बच्चों को मिड-डे मील का खाना दिया गया। इनके खाना खाने के बाद और क्लास के बच्चों को अभी लंच दिया ही जा रहा था, तभी ये घटना हो गई। घटना के बाद बीएसए, कोतवाली सीओ और इंस्पेक्टर स्कूल में पहुंचे।

बिल्डिंग की भी हो सकती है जांच

डॉक्टर गौरव जायसवाल की बिल्डिंग से ईंटों का ग_ा नीचे कैसे गिरा? इसकी जांच हो रही है। साथ ही बिल्डिंग का नक्शा जीडीए से पास है या नहीं? इसकी भी जांच हो सकती है।

इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसका भी पता लगाया जाएगा कि निर्माणधीन बिल्डिंग से ईंट कैसे नीचे गिरी।

रत्नेश्वर सिंह, सीओ कोतवाली

बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अभी उसकी हालत में बहुत सुधार नहीं है। बच्ची के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधानाध्यापिका ने इस घटना की तहरीर कोतवाली थाने में दे दी है।

रमेन्द्र सिंह, बीएसए गोरखपुर