गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर के रामनगर करजहां निवासी ठेकेदार अशोक पांडेय का 25 वर्षीय बेटा ऋषभ बघार स्थित आयुर्वेदिक कालेज में बीएएमएस में फस्र्ट इयर का छात्र था। वह कालेज परिसर में ही हॉस्टल में रहता था।

ग्रुप में डाला मैसेज

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 8.30 बजे अपनी मां सुमन पांडेय से फोन पर बात कर हॉस्टल में खाना खाने के लिए चला गया। रात 9.44 बजे उसने छात्रों के पूर्वांचल हास्टल ग्रुप में एक मैसेज डाला जिसमें लिखा था कि यह मैसेज देखोगे तब तक मेरी बॉडी वॉटर टैंक के पास पड़ी होगी, आकर उठा लेना और सांसें बचीं हों तो खत्म कर देना।

मैसेज देख भागे छात्र

मैसेज देखकर जब छात्र इस ओर भागे तो देखा ऋषभ पानी टंकी के नीचे पड़ा हुआ है। वह टंकी पर चढ़कर छलांग लगा चुका था। उसे जिंदा समझकर लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने रात 10.30 बजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ऋषभ ने जो आत्महत्या करने से पहले मैसेज वायरल किया था उसको भी पुलिस को दिखाया गया। मैसेज में डिप्रेशन की बात कही गई है।

गोरखपुर में रहते हैं

जानकारी पर रविवार सुबह गोरखपुर से मां सुमन पांडेय, फूफा अजय दुबे और परिवार के अन्य लोग मौक पर पहुंचे। बताया गया कि ऋषभ के पिता अशोक पांडेय ठेकेदारी का काम करते हैं। बिहार के गोपालगंज के मूल निवासी हैं, लेकिन दस साल से परिवार सहित गोरखपुर में ही रहते हैं। वह काम से बिहार के धनवान में गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गोरखपुर आवास पर जुटी भीड़

युवक के गोरखपुर के खोराबार के रामनगर कडज़हा स्थित आवास पर मौत की खबर सुन लोगो की भीड़ जुट गई। पूर्व प्रधान श्यामदेव निषाद ने बताया कि वह माता पिता का इकलौती संतान था। बहुत हंसमुख था। दो माह पहले ही घर आया था। घरवाले मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले है। सूचना पर र्मं फरुखाबाद चली गई। यंहा घर पर दो बुजुर्ग लोग थे, जो कुछ भी बता नहीं पा रहे थे। सुसाइड के पीछे लोग किसी लड़की का प्रेम होना मान रहे है। जिससे वह आहत होकर खुदकुशी की है।