- सीएमओ और एसीएमओ ने हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स का किया निरीक्षण

<- सीएमओ और एसीएमओ ने हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स का किया निरीक्षण

GORAKHPUR: GORAKHPUR: हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में कोविड-क्9 से जुड़े दिशा-निर्देश फॉलो किए जा रहे हैं या नहीं, इसे देखते के लिए बुधवार को सीएमओ डॉ। एसके तिवारी और एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय ने इंस्पेक्शन किया। उन्होंने शंकर आई व मैटरनिटी सेंटर, रचित हॉस्पिटल व प्लैटिनम डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। इन सेंटर्स के अंदर की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी। रचित हॉस्पिटल में मेन गेट के बाहर ही हाथ धोने की व्यवस्था बनाई गई है। अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मेन गेट के बाहर मरीजों और उनके तीमारदारों की भीड़ जमा थी, जिसे कम किया जाना आवश्यक है, इसको कंट्रोल करने के लिए निर्देशित किया गया है।

मीटिंग कर निकलेगा प्रॉब्लम का सॉल्युशन

वहीं संबंधित सेंटर्स के चिकित्सकों ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन के बाद उनके यहां आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसे संभाल पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। कई लोग बिना मास्क लगाए मिले, जिन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया और इसकी उपयोगिता समझायी गई। सीएमओ ने बताया कि ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए अस्पतालों ने सिर्फ इमरजेंसी और जरूरी सर्विस ही प्रोवाइड कराई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित हॉस्पिटल्स से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा। जल्द ही निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर अस्पताल संचालन में आ रही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।